बाड़मेर. जिले के चर्चित हिरण शिकार मामले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वन विभाग पुलिस टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 17 अगस्त तक पीसी रिमांड पर लिया है. ऐसे में अब वन विभाग पुलिस की टीम इन आरोपियों से पूछताछ कर उक्त मामले में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचेगी. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 36 घंटे से चल रहा वन्य जीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों का धरना भी समाप्त हो गया.
दरअसल, चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर शेरपुरा इलाके में रविवार रात्रि को बड़ी संख्या में हिरणों का शिकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची. 9-10 हिरणों के शिकार की घटना से वन्य जीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर धरने पर बैठ गए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग पुलिस की टीमों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में बात सामने आई कि हिरण शिकार की गैंग के चल रही थी, जो कि शिकार करके मांस की ऑन डिमांड होटलों आदि में सप्लाई करते हैं.