शिमला:हिमाचल प्रदेश में दो अलग-अलग बैंको से गोल्ड लोन के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला राजधानी शिमला स्थिति दो अलग बैंकों से जुड़ा है. शिमला में यूको और आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर शातिरों ने करीब 59 लाख रुपये से ज्यादा का लोन ले लिया. जब बाद में बैंक ने सोने की जांच करवाई तो पता चला की वह नकली है.
मामले में धोखाधड़ी का पता चलने पर दोनों बैंकों के प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ शिमला सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है.
पहले मामले में आईसीआईसीआई बैंक माल रोड शाखा के सेल्स मैनेजर मनीष शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी. जिसके मुताबिक आरोपी सुरेंद्र काल्टा ने बैंक में नकली सोना जमा कर 3,83,400 रुपये का लोन ले लिया. मनीष शर्मा ने बताया कि जब बैंक की ओर से सोने की शुद्धता की जांच प्रक्रिया की गई तो आरोपी ने धोखा देते हुए जाली दस्तावेजों और नकली सोने का सहारा लिया. वहीं, जब बैंक ने सोने की असलियत की दोबारा जांच करवाई तो यह नकली निकला.