ETV Bharat / state

हिमकेयर कार्ड से इंजेक्शन ना मिलने पर IGMC में कैंसर मरीज की हुई मौत, पीड़ित बेटी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां - CANCER PATIENT DIED IGMC SHIMLA

हिमकेयर कार्ड का प्रीमियम लेने के बाद भी एक कैंसर मरीज को जरूरी इंजेक्शन नहीं मिला जिससे उसकी मौत हो गई. डिटेल में पढ़ें खबर...

इंजेक्शन ना मिलने कैंसर मरीज की मौत
इंजेक्शन ना मिलने कैंसर मरीज की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 12:36 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 1:48 PM IST

शिमला: आईजीएमसी शिमला में समय पर इंजेक्शन ना मिलने से एक कैंसर मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की बेटी ने इसको लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक देवराज शर्मा नाम के एक शख्स का IGMC शिमला में कैंसर का इलाज चल रहा था.

जाह्नवी शर्मा ने सुनाई दर्द भरी दास्तां (ETV Bharat)

नवंबर महीने में शख्स को डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगवाने को बोला था. मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने बताया "इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपये या इससे अधिक थी. मेरा पापा का इलाज हिमकेयर कार्ड से चल रहा था और कार्ड में बैलेंस भी था लेकिन जब इंजेक्शन लेने गए तो हमें कहा गया कि हिमकेयर कार्ड वालों ने पेमेंट नहीं की है इसलिए हम आपको इंजेक्शन नहीं दे सकते".

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

वहीं, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. X पर पीड़ित बच्ची का वीडियो पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने लिखा "यह व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार की हकीकत है, बिटिया की बातें सुनकर मन बहुत व्यथित है. प्रदेश के लोगों को इस स्थिति का सामना ना करना पड़े. इसी सोच के साथ हिमकेयर योजना की शुरुआत की थी लेकिन वर्तमान सरकार ने सब चौपट कर दिया है."

सीएम हेल्पलाइन को की गई शिकायत
सीएम हेल्पलाइन को की गई शिकायत (ETV Bharat)

परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक

मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने बताया "हमें एक महीने तक इंजेक्शन के लिए उलझाए रखा और बाद में कहा गया अगर आपको इतनी ही जरूरत है तो आप अपने पैसे से ये इंजेक्शन खरीद लो. हमारी आर्थिक स्थिती इतनी अच्छी नहीं थी कि हम इतना महंगा इंजेक्शन ले पाएं. ऐसे में जब तक हम पैसे इकट्ठे कर पाते उतने समय में मेरा पिता जी की मौत हो गई."

मृतक का हिमकेयर कार्ड
मृतक का हिमकेयर कार्ड (ETV Bharat)

सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

जाह्नवी शर्मा ने बताया "मेरा पिता की मौत बीते 3 दिसंबर को हुई थी. इंजेक्शन ना मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई." शिकायत दर्ज करवाते हुए मृतक की बेटी ने बताया "हमने हिमकेयर कार्ड का पूरा प्रीमियम लिया था लेकिन सरकार ने हिमकेयर कार्ड में पेमेंट नहीं डाली थी" सीएम हेल्पलाइन से मिले जवाब में पीड़ित परिवार को कहा गया "यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. अगर डॉक्टर को लेकर आपकी कोई शिकायत है तो आप बता सकते हैं". जाह्नवी शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर कहा कि जब हमने बार-बार शिकायत की तो हेल्पलाइन वालों ने हमें बैक कॉल करना ही बंद कर दिया.

जाह्नवी शर्मा, मृतक की बेटी
जाह्नवी शर्मा, मृतक की बेटी (ETV Bharat)

डॉक्टरों ने किया अच्छा इलाज

मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने बताया IGMC शिमला के डॉक्टरों ने उनके पिता को अच्छा इलाज दिया है. डॉक्टरों के इलाज में कोई कमी नहीं थी. मेरे पिता की मौत का कारण हिमकेयर कार्ड से इंजेक्शन उपलब्ध ना हो पाना रहा. हमारे घर में मेरे पिता ही कमाने वाले थे उनके जाने के बाद परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा रहा है. मेरी माता जी भी बीमार रहती हैं. मेरा एक भाई है और हम दोनों की अभी पढ़ाई चल रही है. ऐसे में हमारी प्रशासन से मांग है कि इस मामले में जिसकी भी गलती है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में 2.65 लाख परिवारों को इस महीने से नहीं मिलेगा सस्ता राशन, जानें वजह

शिमला: आईजीएमसी शिमला में समय पर इंजेक्शन ना मिलने से एक कैंसर मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की बेटी ने इसको लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक देवराज शर्मा नाम के एक शख्स का IGMC शिमला में कैंसर का इलाज चल रहा था.

जाह्नवी शर्मा ने सुनाई दर्द भरी दास्तां (ETV Bharat)

नवंबर महीने में शख्स को डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगवाने को बोला था. मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने बताया "इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपये या इससे अधिक थी. मेरा पापा का इलाज हिमकेयर कार्ड से चल रहा था और कार्ड में बैलेंस भी था लेकिन जब इंजेक्शन लेने गए तो हमें कहा गया कि हिमकेयर कार्ड वालों ने पेमेंट नहीं की है इसलिए हम आपको इंजेक्शन नहीं दे सकते".

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

वहीं, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. X पर पीड़ित बच्ची का वीडियो पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने लिखा "यह व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार की हकीकत है, बिटिया की बातें सुनकर मन बहुत व्यथित है. प्रदेश के लोगों को इस स्थिति का सामना ना करना पड़े. इसी सोच के साथ हिमकेयर योजना की शुरुआत की थी लेकिन वर्तमान सरकार ने सब चौपट कर दिया है."

सीएम हेल्पलाइन को की गई शिकायत
सीएम हेल्पलाइन को की गई शिकायत (ETV Bharat)

परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक

मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने बताया "हमें एक महीने तक इंजेक्शन के लिए उलझाए रखा और बाद में कहा गया अगर आपको इतनी ही जरूरत है तो आप अपने पैसे से ये इंजेक्शन खरीद लो. हमारी आर्थिक स्थिती इतनी अच्छी नहीं थी कि हम इतना महंगा इंजेक्शन ले पाएं. ऐसे में जब तक हम पैसे इकट्ठे कर पाते उतने समय में मेरा पिता जी की मौत हो गई."

मृतक का हिमकेयर कार्ड
मृतक का हिमकेयर कार्ड (ETV Bharat)

सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

जाह्नवी शर्मा ने बताया "मेरा पिता की मौत बीते 3 दिसंबर को हुई थी. इंजेक्शन ना मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई." शिकायत दर्ज करवाते हुए मृतक की बेटी ने बताया "हमने हिमकेयर कार्ड का पूरा प्रीमियम लिया था लेकिन सरकार ने हिमकेयर कार्ड में पेमेंट नहीं डाली थी" सीएम हेल्पलाइन से मिले जवाब में पीड़ित परिवार को कहा गया "यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. अगर डॉक्टर को लेकर आपकी कोई शिकायत है तो आप बता सकते हैं". जाह्नवी शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर कहा कि जब हमने बार-बार शिकायत की तो हेल्पलाइन वालों ने हमें बैक कॉल करना ही बंद कर दिया.

जाह्नवी शर्मा, मृतक की बेटी
जाह्नवी शर्मा, मृतक की बेटी (ETV Bharat)

डॉक्टरों ने किया अच्छा इलाज

मृतक की बेटी जाह्नवी शर्मा ने बताया IGMC शिमला के डॉक्टरों ने उनके पिता को अच्छा इलाज दिया है. डॉक्टरों के इलाज में कोई कमी नहीं थी. मेरे पिता की मौत का कारण हिमकेयर कार्ड से इंजेक्शन उपलब्ध ना हो पाना रहा. हमारे घर में मेरे पिता ही कमाने वाले थे उनके जाने के बाद परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा रहा है. मेरी माता जी भी बीमार रहती हैं. मेरा एक भाई है और हम दोनों की अभी पढ़ाई चल रही है. ऐसे में हमारी प्रशासन से मांग है कि इस मामले में जिसकी भी गलती है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में 2.65 लाख परिवारों को इस महीने से नहीं मिलेगा सस्ता राशन, जानें वजह

Last Updated : Jan 18, 2025, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.