ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री के बेटे के साथ ऑनलाइन ठगी, गोवा में बुक करवाया था रिजॉर्ट - ONLINE FRAUD WITH NEERAJ BHARTI

कैबिनेट मंत्री नीरज भारती के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर

नीरज भारती
नीरज भारती (फाइल फोटो (सोशल मीडिया))
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 12:23 PM IST

शिमला: इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग नए नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती के साथ एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत शिमला में दर्ज करवाई गई है. पुलिस में पूर्व विधायक नीरज भारती की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक नीरज भारती ने गोवा में अपने किसी कार्य के चलते ऑनलाइन माध्यम से एक रिसॉर्ट की तलाश की. एक वेबसाइट पर उन्हें 'कारा विला' नाम का रिजॉर्ट मिला, जिसके लिए उन्होंने दिए गए नंबर पर एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. बाद में पता चला कि गोवा में इस नाम का कोई रिजॉर्ट मौजूद ही नहीं है, जैसे ही उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला उन्होंने छोटा शिमला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि नीरज भारती पूर्व विधायक और वर्तमान में सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के बेटे हैं. नीरज भारती वीरभद्र सरकार में सीपीएस के पद पर भी रह चुके हैं.

प्रामाणित वेबसाइट से ही करें बुकिंग

वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर ठग अलग अलग तरह से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे है. साइबर ठग फर्जी वेबसाइट और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ऑनलाइन बुकिंग करते समय विशेष सावधानी बरतें और केवल प्रमाणित वेबसाइटों का ही इस्तेमाल करें. एसपी संजीव गांधी ने कहा कि, 'पुलिस को ठगी की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: शिमला में दो बैंकों से गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

शिमला: इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग नए नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती के साथ एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत शिमला में दर्ज करवाई गई है. पुलिस में पूर्व विधायक नीरज भारती की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक नीरज भारती ने गोवा में अपने किसी कार्य के चलते ऑनलाइन माध्यम से एक रिसॉर्ट की तलाश की. एक वेबसाइट पर उन्हें 'कारा विला' नाम का रिजॉर्ट मिला, जिसके लिए उन्होंने दिए गए नंबर पर एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. बाद में पता चला कि गोवा में इस नाम का कोई रिजॉर्ट मौजूद ही नहीं है, जैसे ही उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला उन्होंने छोटा शिमला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि नीरज भारती पूर्व विधायक और वर्तमान में सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार के बेटे हैं. नीरज भारती वीरभद्र सरकार में सीपीएस के पद पर भी रह चुके हैं.

प्रामाणित वेबसाइट से ही करें बुकिंग

वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर ठग अलग अलग तरह से लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे है. साइबर ठग फर्जी वेबसाइट और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ऑनलाइन बुकिंग करते समय विशेष सावधानी बरतें और केवल प्रमाणित वेबसाइटों का ही इस्तेमाल करें. एसपी संजीव गांधी ने कहा कि, 'पुलिस को ठगी की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: शिमला में दो बैंकों से गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.