पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया आज 13 मई को समाप्त हो गई. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पांच लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में 6:00 बजे तक अनुमानित रूप से 56.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. साल 2019 के अपेक्षा इसबार 2.30% प्रतिशत कम है.
62 शिकायतें मिली थीः 9447 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई है. इनमें से 119 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग हुई. सभी मतदान केंद्रों पर शाम 6:00 बजे तक वोटिंग हुई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कुल 62 शिकायत प्राप्त हुए और सभी का समय पर निष्पादन कर दिया गया. मुंगेर में सुबह में एक मतदान कर्मी ओंकारेश्वर चौधरी की हृदय घात से मौत हो गई.
जानिए कहां कितना पड़ा वोट
- दरभंगा - 56.63 %
- उजियारपुर -56.00 %
- समस्तीपुर -58.10 %
- बेगूसराय -58.40 %
- मुंगेर -55.00 %
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्नः उन्होंने बताया कि मुंगेर के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता को डराने की शिकायत एक राजनीतिक दल की ओर से की गई थी. उन्होंने इसे संज्ञान में लेते हुए डीएम से रिपोर्ट मंगी. कहीं कोई गड़बड़ी उन मतदान केंद्रों पर नहीं हुई है, जहां राजनीतिक दल की ओर से शिकायत आई थी. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई है. 5 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 55 उम्मीदवार थे. जिनमें 51 पुरुष और चार महिला उम्मीदवार थीं.