उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में होगा भव्य दशहरा मेले का आयोजन, 51 फीट रावण के पुतले का होगा दहन

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मेला करेगा आयोजित, कई लोक गायक करेंगे परफॉर्म

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

MUSSOORIE DUSSEHRA MEL
मसूरी में होगा भव्य दशहरा मेले का आयोजन (ETV BHARAT)

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं. दशहरे को लेकर मसूरीवासियों में उत्साह है. 12 अक्टूबर को मसूरी में दशहरे मेले का आयोजन होगा. इस बार मसूरी में 51 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.

पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन 12 अक्टूबर को मसूरी के सिल्वर्टन पार्किंग ग्राउंड में भव्य दशहरे मेले का आयोजन किया जाएगा. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया मसूरी में आयोजित दशहरा मेला में इस बार 51 फीट का रावण का दहन होगा. 51 फीट का रावण आकर्षण का केंद्र होगा.

उन्होंने कहा दशहरे मेले में रावण दहन, आतिशबाजी, लोकगीत संगीत, इंडिया डांस गायन और डांस प्रतियोगिता के साथ मसूरी टैलेंट शो आयोजित किये जाएंगे. मसूरी के विभिन्न स्कूलों के साथ स्थानीय बच्चे प्रतिभा करेंगे. जिनको आकर्षक इनाम भी दिये जाएंगे. उन्होंने कहा दशहरे मेले में कई लोक गायकों को भी आमंत्रित किया गया है. ये लोक गायक अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध करेंगे. दशहरे मेले में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के उत्पादों से तैयार किये गये व्यंजन लोगों को परोसे जाएंगे. उत्तराखंड के गढ़ भोज के साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के स्वादिश्ट व्यजनों के स्टॉल लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा मसूरी दशहरा मेले का देश-विदेश के पर्यटक आनंद लेंगे. मसूरी के आसपास के दर्जनों गांव के लोग भी दशहरा मेले में प्रतिभा करेंगे. उन्होंने कहा ये असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है. इस मौके पर दशहरे का पोस्टर भी लॉन्च किया जाएगा.

पढ़ें-देहरादून के ऐतिहासिक दहशरे पर पॉलिटिक्स हावी! बन्नू बिरादरी में पड़ी दरार, इस बार जलेंगे दो रावण

ABOUT THE AUTHOR

...view details