कानपुर: कानपुर सजेती थाना क्षेत्र इलाके में विवाद के बाद 17 साल की किशोरी ने ही अपने चचेरे भाई का गला घोंट दिया. इसके बाद शव घर में हिला दफना दिया. किशोरी की सात साल की छोटी बहन ने मासूम का कत्ल होते देखा था. उसी ने यह राज खोला.
पुलिस के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र में संजय निषाद का 5 साल का बेटा साहिल 29 जुलाई को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने सजेती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी. साहिल के परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले जेठ रमेश के परिवार के लोगों पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था.
31 जुलाई को रमेश के घर के उस हिस्से से काफी बदबू आ रही थी, जिधर पशुओं को बांधा जाता था. गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान रमेश के पशुबाड़े के एक हिस्से में ऐसा प्रतीत हुआ कि वहां खोदाई की गई है. इसके बाद पुलिस ने उस हिस्से की छानबीन की. वहां से साहिल का शव बरामद हुआ. पुलिस ने 17 साल की किशोरी और उसकी छोटी बहन से पूछताछ शुरू की तो घटना का खुलासा हुआ.