उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि परिसर में धार्मिक उत्सव, मनोरंजन के लिए हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम - 48 दिवसीय मंडल उत्सव

राम जन्मभूमि परिसर के अंदर भी 23 जनवरी से शुरू हुए मंडल उत्सव का अनुष्ठान (Ram Janmabhoomi in ayodhya) अनवरत जारी है. इस मंडल उत्सव में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रभु श्रीराम की पालकी यात्रा निकाली जाती है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 10:25 PM IST

राम जन्मभूमि परिसर में चल रहा 48 दिवसीय मंडल उत्सव

अयोध्या : 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के बाद राम जन्मभूमि परिसर में मानो आस्था और आध्यात्म का जन सैलाब उमड़ पड़ा हो. देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन राम जन्मभूमि में दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, राम जन्मभूमि परिसर के अंदर भी 23 जनवरी से शुरू हुए मंडल उत्सव का अनुष्ठान अनवरत जारी है. उडुपी के पेजावर मठ के प्रसिद्ध संत विश्वेश प्रसन्न तीर्थ महाराज के निर्देशन में चल रहे इस मंडल उत्सव में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रभु श्रीराम की पालकी यात्रा निकाली जाती है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होती है. ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में आप उन अनदेखी तस्वीरों को देखेंगे जो आयोजन रामजन्म भूमि परिसर में इन दिनों प्रतिदिन हो रहे हैं.

प्रतिदिन निकाली जाती है पालकी यात्रा :आयोजन समिति से जुड़े कर्नाटक के उडुपी के पूर्व भाजपा विधायक के. रघुपति भट्ट ने बताया कि प्रतिदिन प्रभु श्री राम का मंडल उत्सव कार्यक्रम आयोजित होता है. जिसमें प्रातः काल प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना और पुष्पांजलि कार्यक्रम से दिन की शुरुआत होती है. जिसके बाद धार्मिक अनुष्ठान प्रभु श्री राम की आरती और भोगराग के अलावा प्रतिदिन प्रभु श्री राम की प्रतिमा की पालकी यात्रा निकाली जाती है. यह यात्रा राम जन्मभूमि मंदिर की परिक्रमा करती है. वैदिक मंत्रोच्चार और वाद्य यंत्रों के साथ राम जन्म भूमि वर्ष की दो परिक्रमा की जाती है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से होता है मनोरंजन :आयोजनों की श्रृंखला में मंदिर प्रांगण के ही समक्ष स्थित खुले परिसर में प्रभु श्री राम के विग्रह को झूला झुलाया जाता है. प्रभु श्री राम के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. राम भक्त श्रद्धालु दक्षिण भारतीय परंपरा से जुड़े हुए लोग प्रभु श्री राम की स्तुति गाते हैं. इसके अलावा भरतनाट्यम और कथकली जैसी नृत्य शैली से प्रभु श्री राम का मनोरंजन किया जाता है. दिन ढलने के साथ ही पुष्प वर्षा करने के बाद प्रभु श्री राम की आरती उतारी जाती है और एक ओर परिक्रमा पूरी करने के बाद प्रभु श्री राम की पालकी को राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जाता है. जहां से प्रभु श्री राम के इस विग्रह को इस स्थान पर स्थापित कर दिया जाता है. यह प्रक्रिया प्रतिदिन पूरी की जाती है, जिसमें दक्षिण भारत परंपरा के साधु संत शामिल रहते हैं.

एमपी के सीएम मोहन यादव समेत 63 सदस्यीय कैबिनेट पहुंची रामलला के दरबार : सोमवार की दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिले के सांसद लल्लू सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं और जिला शासन के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कैबिनेट में शामिल मंत्रियों का स्वागत किया. अयोध्या में परंपरागत रूप से एयरपोर्ट परिसर के बाहर पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नृत्य के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसके बाद तीन ई बस में सवार होकर सभी मंत्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और प्रभु श्री राम का दर्शन किया. मध्य प्रदेश सरकार के इस डेलिगेशन में 63 मेहमान शामिल हैं.


मध्य प्रदेश भवन बनाने की योजना :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कई जन्मों के पुण्य के बाद ऐसा मौका मिलता है, जब अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त होता है. अयोध्या सभी पुण्य नागरियों में शीर्ष है. आज से 2000 वर्ष पहले महाराजा विक्रमादित्य ने प्रभु श्री राम के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था और 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद एक बार फिर प्रभु श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. यह हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है. इसके लिए मैं सभी राम भक्तों को उत्तर प्रदेश वासियों को बधाई देता हूं. कई जन्मों के पुण्य स्वरूप आज अयोध्या आने का मौका मिला है. अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग मिला तो हम अयोध्या में मध्य प्रदेश भवन बनाने की योजना पर कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त महाराजा विक्रमादित्य के नाम पर घाट बनाने की भी योजना है. मध्य प्रदेश भवन के माध्यम से हम अयोध्या आने वाले राम भक्तों की सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें : फिल्म 695 में दिखेगी राम मंदिर की 500 साल की संघर्ष गाथा; टीवी के 'राम' ला रहे मूवी

यह भी पढ़ें : रामजन्म भूमि को लेकर दो युवकों का भड़काऊ VIDEO, साइबर टीम अलर्ट, आरोपियों की तलाश

Last Updated : Mar 6, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details