सोलन: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सोलन शहर का है. शहर के देहुंघाट में एक व्यक्ति ने अपने ट्रक के पास आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान दिनेश (उम्र 46 साल) के तौर पर हुई है. दिनेश उदय विहार वार्ड नंबर-1 देहूंघाट का ही रहने वाला था.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही पाया गया है, क्योंकि शुरुआती तौर पर शव पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि मृतक के ट्रक के अंदर से या उसकी जेब से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले में हर एंगल से गहनता से जांच में जुट गई है.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर विकास, धीरज और अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. सड़क किनारे एक व्यक्ति ट्रक के पास जमीन पर बेहोश अवस्था में पाया गया. विकास ने बताया कि दिनेश इसका बड़ा भाई है. दिनेश ने अपने ट्रक के पास ही आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस जांच में शव पर सुसाइड के निशान को छोड़कर किसी तरह के अन्य निशान या जख्म नहीं पाए गए. मृतक के ट्रक के अंदर केबिन में उसके पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. अभी तक की छानबीन में पुलिस को मामला सुसाइड का ही लग रहा है. हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.