पानीपत: सीआईए वन पुलिस टीम ने दुष्कर्म के दर्ज एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रुपये की जबरन वसूली करने की वारदात का पटाक्षेप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नेमपाल निवासी काबड़ी के रूप में हुई है.
एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि गत दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्टूबर को नाबालिग का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके 2-3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे व उसके भाई से मिलकर कहने लगा कि वह मुकदमे में फैसला करवा देगा, जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेंगे. उन्होंने कहा बच्चे बेकसूर है तो पैसे किस बात के दें. हमारी इज्जत का हवाला देते हुए आरोपी धमकी देने लगा कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे लड़कों को जेल से निकलने नहीं देंगे और सजा करवाएंगे. डर के मारे उन्होंने पैसे देने की हामी भर दी.
अलग से 5 लाख और मांग रहा था : आरोपी नेमपाल 31 अक्टूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते की एवज में 1 करोड़ रुपए की मांग की. 45 लाख रुपये में बात तय होने पर आरोपी उनसे 45 लाख रुपये ले गया. इसके बाद भी आरोपी नेमपाल ने उनसे 5 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि जब तक 5 लाख रुपये नहीं मिलेंगे, वह मुकदमा कैंसिल नहीं करवाएगा. इससे हमारा पूरा परिवार दहशत में आ गया.
आरोपी को पकड़कर 40 लाख किए बरामद : एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई. जांच सीआईए वन पुलिस टीम को सौंपी गई थी. सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने जांच कर मामले का पटाक्षेप करते हुए बुधवार देर शाम आरोपी नेमपाल को काबड़ी फ्लाई ओवर पुल के पास से काबू किया. पूछताछ में आरोपी ने मामले में समझौता करवाने के नाम पर जबरन वसूली करने की उक्त वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकारा. वसूली गई 45 लाख रुपये की नगदी में से आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 लाख रुपये की नगदी बरामद कर ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 5 लाख रुपए से अपने ऊपर चढ़े कर्जे को चुका दिया.