चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किया. लिस्ट के मुताबिक आईएएस अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अशोक को परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आईएएस ऑफिसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
44 IAS अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat) इसके अलावा आईएएस अनुराग रस्तोगी को एफसीआर तो वहीं आईएएस सुधीर राजपाल को सवास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान सौंपा गया है. साथ ही आयुष विभाग के अतरिक्त मुख्यसचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
IAS अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat) IAS अधिकारियों के तबादले का लिस्ट (ETV Bharat) इन IAS अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर:
- IASसुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
- IASश्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
- IASसौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- IASफूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर बनाया गया.
- IASए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया है.
- IASआनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.
- IASविनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
- IASअमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है.
- IASराजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया.
- IASविजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया.
- IASअमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अभिलेखागार विभाग में आयुक्त और सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- IASमोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया.
- IASआशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी नियुक्त किया गया.
- IASसंजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले, विवादों में घिरे जींद SP का ट्रांसफर