उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों में धड़ल्ले से लीसा की हो रही तस्करी, हल्द्वानी में ट्रक से 414 टिन लीसा बरामद - LISA RECOVERED IN HALDWANI

भीमताल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से 414 टिन लीसा बरामद किया है.

LISA RECOVERED IN HALDWANI
हल्द्वानी में ट्रक से 414 टिन लीसा बरामद (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 3:43 PM IST

हल्द्वानी: अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. भीमताल थाना पुलिस ने एक ट्रक से 414 टिन अवैध लीसा बरामद किया है. बरामद लीसा की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक के जरिए हल्द्वानी से अवैध लीसा की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद भीमताल तिराहे पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तभी ट्रक के अंदर से 414 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ. उन्होंने कहा कि बाजार में लीसा की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक है.

वहीं, जब ट्रक चालक से इस संबंध में पूछताछ की गई तो ट्रक चालक ने बताया कि उसका नाम दीवान सिंह है और वह अल्मोड़ा का रहने वाला है. चालक लीसा से संबंधित किसी तरह का कोई वैद्य कागजात नहीं दिखा पाया.

पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि लीसा को किसी के द्वारा अल्मोड़ा से हल्द्वानी भेजा गया है. जहां से आगे की सप्लाई होनी थी. लीसा पकड़े जाने की सूचना वन विभाग को दी गई है. भीमताल पुलिस द्वारा चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लीसा और ट्रक को सीज किया गया है.

पहाड़ों से लीसे की तस्करी का यह मामला पहला नहीं है. तस्कर लगातार इस कारोबार में सक्रिय हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लीसे की बड़ी डिमांड है. यही वजह है कि तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लीसा तस्करी के कारोबार को कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details