प्रयागराज :पुलिस ने रियल स्टेट और शेयर में पैसा लगाने का झांसा देकर करीब 400 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को रविवार को पानीपत से गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. लोगों को ठगने वाले अभिषेक द्विवेदी ने अपनी मां निहारिका के नाम से कंपनी खोली थी. इस मामले में पुलिस निहारिका को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने पानीपत से अभिषेक का साथ देने वाले शख्स को भी पकड़ा है.
रियल स्टेट में पैसा लगाने के नाम पर सीधे-साधे लोगों से जमीन के नाम पर लगभग 400 करोड़ की ठगी की गई थी. आरोपी अभिषेक इसके बाद यह फरार हो गया था. उसके भागने की जानकारी जब निवेशकों को हुई तो शिवकुटी थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. तब से ही पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और अभिषेक द्विवेदी को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है. पूरे फ्राड में साथ देने वाले टीकमचंद जायसवाल नमक शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जो नोएडा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में रहने वाले अभिषेक द्विवेदी ने रियल स्टेट और शेयर के नाम पर कई लोगों से रुपए ठगे थे. इतना ही नहीं, अपनी मां के नाम पर निहारिका वेंचर्स कंपनी खोली थी. प्रयागराज सहित अन्य शहरों में भी बकायदे ऑफिस खोल रखे थे. वहीं से शेयर मार्केट में पैसे बढ़ जाने और जमीन का लालच देकर करोड़ों रुपए ठग लिए. निवेशकों को बताया गया था कि उन्हें अयोध्या और प्रयागराज में जमीन दी जाएगी.
6 जून को अभिषेक के पिता ओमप्रकाश द्विवेदी ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. यह बात जब निकाल कर बाहर आई तो लोगों ने उसी दिन शिवकुटी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया. घर पर छापेमारी के दौरान जब यह नहीं मिला तो पुलिस इसके पिता को थाने ले आई थी. जब मुकदमा दर्ज करने का दबाव पड़ा तो मां निहारिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल इसके पकड़े जाने से कई करोड़ की ठगी का राज खुलेगा. इसमें कई सफेदपोश भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस उसकी पत्नी की भी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : Yogi सरकार में सबकुछ ठीक नहीं; प्रयागराज में सीएम की बैठक में फिर नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम, RSS-BJP की बैठक भी टली - CM Yogi Vs Keshav Prasad Maurya