बाइक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, मां की गोद में बैठी 4 साल की बच्ची पहिए के नीचे दबी, दर्दनाक मौत - Accident On Kumhari Over Bridge - ACCIDENT ON KUMHARI OVER BRIDGE
DURG ROAD ACCIDENT, BHILAI ACCIDENT दुर्ग के कुम्हारी ओवर ब्रिज पर सड़क हादसे में 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार होकर पति पत्नी और बच्ची दुर्ग से रायपुर जा रहे थे इसी दौरान सुबह सुबह कुम्हारी ओवर ब्रिज पर ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी.
दुर्ग: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुम्हारी में ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मारी दी. इस घटना में 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की माता पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं.
कैसे हुआ हादसा: घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है. बाइक सवार दंपती महाराष्ट्र के गोंदिया (थाना चीचगांव) के रहने वाले हैं. शुक्रवार सुबह बाइक में सवार होकर भिलाई से रायपुर जा रहे थे. कुम्हारी ओवर ब्रिज क्रॉस करते समय ब्रिज पर एक खराब ट्रक पहले से खड़ा हुआ था. उस ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ते हुए ट्रक ड्राइवर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद बच्ची ट्रक के पहिए के नीचे दबी: जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बच्ची अपनी मां की गोद में बैठी हुई थी. टक्कर लगने के बाद बच्ची उछलकर ट्रक के सामने वाले पहिए के नीचे आ गई. जिससे मौके पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की पहचान रियांसी के रूप में हुई है.
ट्रक ड्राइवर फरार:हादसे की सूचना पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची. कुम्हारी थाना प्रभारी जनक कुर्रे ने बताया कि बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया. घायल लोकेश अलामी और उसकी पत्नी को चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है. ट्रक जब्त कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.