कोटा.कोचिंग सिटी कोटा के मुख्य रेलवे स्टेशन जंक्शन से एक 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण होने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों की शिकायत के पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी अनुसंधान के जरिए जांच की जा रही है. मामला 5 मई का है, जिसके संबंध में मुकदमा 6 मई को दर्ज किया गया है. हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस को अब तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है.
जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि 6 मई को सुबह 9:00 बजे कोटा के कैथून के नजदीक खेड़ारसूलपुर के जालखेड़ा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति ने आकर रिपोर्ट दी थी कि वह 5 मई को कोटा से फिरोजाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. लेकिन रात 9:00 बजे आगरा फोर्ट ट्रेन निकल चुकी थी. उसके साथ 4 वर्षीय बेटा लविश कुमार भी साथ था, जिसने लाल रंग की अंडरवियर और बनियान पहनी हुई थी. हम लोग आगरा फोर्ट निकल जाने के बाद अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान लविश नजर नहीं आया. हमने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में इस संबंध में रेलवे पुलिस की सहायता से भी हमने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस संबंध में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे की तलाश के संबंध में टीम गठित कर भेजी गई है.