बारां.शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में नाका बीलखेडा डांग वनक्षेत्र वनखण्ड कुण्डा कोटरा बी में वन विभाग ने कार्रवाई कर खैर की लकड़ी की तस्करी पकड़ी है. तस्करी में शामिल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक एमपी नंबर की लग्जरी कार और एक मेटाडोर भी जब्त की गई है.
डीएफओ अनिल यादव ने बताया कि बीलखेड़ा डांग के जंगलों में अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिस पर वन विभाग की टीम ने छापामार कारवाई कर इसाक मोहम्मद पुत्र अब्दुल जफ्फार निवासी मजरावता, सलमान पुत्र अन्नू निवासी रायपुर झालावाड़, साहिल खान पुत्र रईस खान निवासी केलवाड़ा व अवधेश चंदेल पुत्र कंवरलाल निवासी पाजन टोरी कस्बा थाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान वन विभाग ने मौके से ट्रक को भी जब्त किया है. जंगल से काटी गई खैर की लकड़ी इसी ट्रक में भरी जा रही थी. साथ ही एक लग्जरी कार इसके साथ चल रही थी.