ETV Bharat / state

बजट में राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन की घोषणा, 4000 करोड़ के होंगे काम - RAJASTHAN BUDGET

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान बजट 2025 पेश किया और इस दौरान सिंचाई और जल परियोजना को लेकर कई घोषणाएं की.

राजस्थान बजट 2025
राजस्थान बजट 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 2:26 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 2:58 PM IST

बीकानेर : बुधवार को राजस्थान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में उन्होंने सिंचाई को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा की. दीया कुमारी ने बताया कि ईआरसीपी कॉर्पोरेशन का अपग्रेड कर राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन की स्थापना की जाएगी. इस कॉर्पोरेशन के माध्यम से 4000 करोड़ रुपए के काम कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीके-ईआरसी) में 9 हजार 400 करोड़ रुपए के काम शुरू हो गए हैं. वहीं, 12400 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं. 12807 करोड़ रुपए के काम की मंजूरी दी जा चुकी है. पीके ईआरसी योजना में 9300 करोड़ रुपए लागत के नए काम कर जाने को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी.

अब वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की तर्ज पर वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन के गठन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रामसेतु लिंक जल परियोजना को अपग्रेड करते हुए वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा. कॉर्पोरेशन की ओर से 4 हजार करोड़ के काम होंगे. बजट में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाएगा. दरअसल, बूंद बूंद सिंचाई पद्धति को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में इस घोषणा को किया गया है. पानी की हर बूंद का समुचित बेहतर उपयोग होने में इस घोषणा से लाभ होगा.

पढ़ें. राजस्थान बजट 2025: किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं, सिंचाई और कृषि को मिलेगी मजबूती

सिंचाई के लिए पाइप लाइन : बजट में 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन डिग्गी के लिए 900 करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की गई है. इस घोषणा से करीब 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा. वहीं, बजट में 50 हजार कृषि कनेक्शन अगले एक वर्ष में देने की घोषणा भी की गई है. इसके अलावा बजट में 4700 से ज्यादा गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग के काम कराने की घोषणा की गई है. साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 5830 करोड़ के काम करने की घोषणा की गई है.

पढ़ें. बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

बीकानेर : बुधवार को राजस्थान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में उन्होंने सिंचाई को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा की. दीया कुमारी ने बताया कि ईआरसीपी कॉर्पोरेशन का अपग्रेड कर राजस्थान वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन की स्थापना की जाएगी. इस कॉर्पोरेशन के माध्यम से 4000 करोड़ रुपए के काम कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीके-ईआरसी) में 9 हजार 400 करोड़ रुपए के काम शुरू हो गए हैं. वहीं, 12400 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं. 12807 करोड़ रुपए के काम की मंजूरी दी जा चुकी है. पीके ईआरसी योजना में 9300 करोड़ रुपए लागत के नए काम कर जाने को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी.

अब वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की तर्ज पर वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन के गठन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रामसेतु लिंक जल परियोजना को अपग्रेड करते हुए वाटर ग्रिड कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा. कॉर्पोरेशन की ओर से 4 हजार करोड़ के काम होंगे. बजट में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाएगा. दरअसल, बूंद बूंद सिंचाई पद्धति को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में इस घोषणा को किया गया है. पानी की हर बूंद का समुचित बेहतर उपयोग होने में इस घोषणा से लाभ होगा.

पढ़ें. राजस्थान बजट 2025: किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं, सिंचाई और कृषि को मिलेगी मजबूती

सिंचाई के लिए पाइप लाइन : बजट में 20 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन डिग्गी के लिए 900 करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की गई है. इस घोषणा से करीब 4 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा. वहीं, बजट में 50 हजार कृषि कनेक्शन अगले एक वर्ष में देने की घोषणा भी की गई है. इसके अलावा बजट में 4700 से ज्यादा गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग के काम कराने की घोषणा की गई है. साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 5830 करोड़ के काम करने की घोषणा की गई है.

पढ़ें. बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

Last Updated : Feb 19, 2025, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.