जयपुर. आज विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही एक बार फिर प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें कुल 56 तारांकित और अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध किए गए हैं. इन प्रश्नों में 24 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं, जिनमें उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता, और नगरीय विकास विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी.
इसके बाद सदन में तीन ध्यान आकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें विधायक जेठानंद व्यास ईडब्ल्यूएस (EWS) परिवारों की सलाना आय की गणना से संबंधित नियमों में संशोधन के लिए सामाजिक न्याय मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक चेतन पटेल भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोटा-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेस हाईवे में क्षतिग्रस्त सड़कों और मंदिर पुजारियों को मुआवजा दिलाने से संबंधित मुद्दे पर ध्यानाकर्षण करेंगे. इन प्रस्तावों पर संबंधित मंत्री जवाब देंगे.
सदन में वित्त विभाग की 41 अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी और मंत्री हीरालाल नागर जोधपुर डिस्कॉम का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, विधायक छगन सिंह राजपुरोहित आहोर के ग्राम देलदारी में पशु चिकित्सालय स्वीकृत करने के संबंध में और विधायक ललित यादव सूचना सहायक भर्ती 2023 में विलंब के संबंध में याचिकाएं भी सदन में प्रस्तुत करेंगे. सदन में अधिसूचना और वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे, इसके बाद सदन में बजट पर बहस जारी रहेगी.