मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी के बढ़ौरा गांव के पास ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ा - SIDHI ROAD ACCIDENT

घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा इलाज. अब तक नहीं हो सकी है मृतकों की शिनाख्त.

Road accident in Sidhi
Road accident in Sidhi (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 5:20 PM IST

सीधी: सीधी जिले के एनएच 39 मुख्य मार्ग के ग्राम बढ़ौरा के पास मंगलवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सीधी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा

दरअसल यह घटना सीधी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर घटी. यहां ऑटो चालक सीधी से सात लोगों की सवारी लेकर चुरहट की तरफ जा रहा था. रीवा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. ट्रक की भीषण टक्कर से ऑटो पलट गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया. जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया.

अब तक नहीं हो सकी है मृतकों और घायलों की पहचान

एसआई विकास सिंहने जानकारी देते हुए बताया, "हमें सूचना मिली कि एनएच 39 मुख्य मार्ग के ग्राम बढ़ौरा के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही सेमरिया चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया. मृतकों और घायलों के नाम और पता फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details