बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान है. चौथे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद 10 अभ्यर्थियों का नामांकन फॉर्म सही पाया गया. कुल 4 अभ्यर्थियों के फॉर्म रद्द कर दिया गया.
बेगूसराय में 4 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द : बता दें कि बेगूसराय में कुल 14 अभ्यर्थियों ने 31 सेट नामांकन दाखिल किया था. गिरिराज सिंह, अवधेश कुमार राय समेत कुल 10 लोगों का नाम बेगूसराय लोकसभा के लिए सही पाया गया. 4 अभ्यर्थियों के 8 सेट नामांकन फॉर्म में गड़बड़ी पाए जाने पर रद्द किया गया. आज ही इन सभी नामांकन फार्म की जांच की गई.
ये उम्मीदवार मैदान में बचे : जिनके नामांकन पत्र रद्द किए गए उनमें पहला- वत्स पुरुषोत्तम, दूसरा- उमेश पटेल, तीसरा- रामवृक्ष कुमार ,और चौथा- गुलाब चौधरी शामिल हैं. वही जिनके नाम सही पाए गए हैं उन अभ्यर्थियों में गिरिराज सिंह, अवधेश कुमार राय, रजनीश कुमार मुखिया, मो० शहनवाज हुसैन, राम बदन राय, अरुण कुमार, इंद्रजीत राय, राम उदगार, चंदन कुमार दास, राज कुमार साह इन सभी 10 अभ्यर्थियों के नाम सही पाए गए हैं.
29 अप्रैल को नामवापसी : 29 अप्रैल को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. अगर इन 10 अभ्यार्थियों में से कोई नाम वापस नहीं लेंगे तो ये सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह जाएंगे. बेगूसराय में एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह और महागठबंधन की ओर से सीपीआई के अवधेश कुमार राय चुनावी मैदान में हैं. 13 मई को मतदान होंगे और नतीजे 4 जून को आएंगे. बिहार में अब तक 2 चरणों में 9 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-