गाजीपुर :स्वाट, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस की टीम ने अन्तरराज्जीय सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को सदर कोतवाली के राय कॉलोनी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल, ये सॉल्वर गैंग प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के नाम अभ्ययर्थियों से पैसा लेकर पेपर सॉल्व कराने का काम कर रहे थे. ये गैंग अभी हाल ही में हाईकोर्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सक्रिय था, लेकिन सफल नहीं हो पाया. पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों के पास से 3 वाईफाई राउटर, 20 सिमकार्ड, छोटा व बड़ा वॉकी टॉकी, स्कैनर आदि उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र, ब्लैंक हस्ताक्षरित चे, ब्लैंक हस्ताक्षरित स्टॉम्प पेपर भी मिले हैं.
एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत स्वाट, सर्विलांस और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार अभियुक्तों सर्वजीत सिंह पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिबल्लभपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर, श्रवण यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी मरदानपुर लक्ष्मन वाजिदपुर थाना बिरनो गाजीपुर, श्रवण कुमार पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बिहरा थाना बिरनो गाजीपुर और पंकज कुमार राय पुत्र अवधबिहारी राय निवासी सारंगपुर थाना कोचस जिला रोहतास सासाराम, बिहार को राय कॉलोनी में किराये के मकान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.