लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को पार्किंग के झंझटों से राहत मिल जाएगी. आरक्षण केंद्र की ओर से एंट्री करने पर बाहर निकलने के लिए निकासी के तीन रास्ते होंगे. डीआरएम कार्यालय से इसके लिए रास्तों से अतिक्रमण व अवैध वेंडरों को हटाने के निर्देश जीआरपी को दिए गए हैं.
हाल ही में एक फर्म को पार्किंग का ठेका दिया गया है. स्टेशन पर 10 मिनट के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा है. आरक्षण केंद्र की तरफ से पार्किंग में एंट्री होती है, जिसके बाद यात्रियों को लखनऊ जंक्शन के सामने बने मंदिर वाली सड़क से निकलना पड़ता है, जबकि निकासी के दो और रास्ते हैं.
जीआरपी कार्यालय के सामने बनी सड़क और ऑटो वाली गली से वाहनों की निकासी हो सकती है. ठेकेदार को ये सड़कें मिली हैं, लेकिन अवैध वेंडरों के कारण रास्तों पर अतिक्रमण है. इन्हें हटाने की जिम्मेदारी जीआरपी की है, लेकिन जीआरपी प्रभारी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में एडीएमएस की ओर से डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को पत्र लिखकर निकासी के रास्तों को हैंडओवर कराने की मांग की गई थी. जिसके बाद डीआरएम कार्यालय की तरफ से निकासी के लिए रास्तों को खाली करवाने के निर्देश जीआरपी को दिए हैं.
अतिक्रमण हट जाने के बाद वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी. इससे आरक्षण केंद्र की तरफ से आने वाले वाहन जीआरपी कार्यालय के सामने वाली सड़क और ऑटो वाली गली के रास्ते से भी बाहर जा सकेंगे.
कैब वे की समस्या भी हो हल: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर बने कैबवे से गुजरने पर वाहनों को 60 रुपये देने होते हैं और वापसी चारबाग से होने पर 20 रुपये और देने पड़ते हैं. इसे लेकर रोजाना बहसबाजी होती है, लिहाजा इस मुद्दे को भी निस्तारित करवाने का अनुरोध किया गया है. इसके लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है. इसमें उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी शामिल हैं, जो सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
जलभराव से पार्किंग में वाहन खड़ा करना भी दूभर: चारबाग रेलवे स्टेशन पर बाइक पार्किंग स्टैंड में जलभराव है. यहां मच्छर भी पनप रहे हैं और गंदगी का अंबार है. ऐसे में वाहन चालकों का वहां बाइक खड़ा करना दूभर हो रहा है. इसे लेकर डीआरएम को पत्र लिखा गया है, जिसके बाद सफाई ठेकेदार को पार्किंग की सफाई का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: चारबाग रेलवे स्टेशन; चार पहिया वाहन का शुल्क 20 रुपये, 100 रुपये वसूलने का आरोप
यह भी पढ़ें: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई पार्किंग, जानिए कार-बाइक के लिए कितना लगेगा शुल्क