जयपुर. ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बाल सुधार गृह से सोमवार को 22 बच्चे फरार होने का मामला सामने आया था. बच्चे फरार होने के मामले में मिलीभगत के आरोप में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बाल सुधार गृह के केयरटेकर और गार्ड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी बच्चे दीवार और खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. वहीं फरार एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध करने में सफलता हासिल की गई है.
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक 11 फरवरी को राजकीय संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) के अधीक्षक मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बाल सुधार गृह की खिड़की की जाली काटकर विधि से संघर्षरत बालक गार्ड की मिलीभगत से भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की तो बाल सुधार गृह के केयर टेकर और गार्डों की भूमिका संदिग्ध पाई गई. पुलिस ने एक बालक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है.