किन्नौर: किन्नौर जिले के पांगी नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी मामले में तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मामले में पांगी नाला के पास 4 फरवरी 2024 को NH-05 से एक गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई. जिसमें 3 लोग सवार थे. दुर्घटना में एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जो कि हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति का निवासी था. जबकि एक अभी भी लापता है. जिसकी खोज में आज तीसरे दिन भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
खोज में जुटी एनडीआरएफ की टीम:इसके अलावा एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर -15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे के तापमान में सतलुज नदी में लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. जिसमें पुलिस व होमगार्ड के जवान भी सहयोग कर रहे हैं. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन है और अभी तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बता दें कि लापता व्यक्ति तमिलनाडु का है. वो और उसका अन्य साथी, जो इस समय घायल है और अस्पताल में उपचाराधीन है, वे लोग हिमाचल में घूमने आए हुए थे और हादसे का शिकार हो गए.