झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईआरबी के 39 जवानों का बगोदर ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा इलाज, बस पलटने से हुए थे घायल - Bus of IRB jawans overturned - BUS OF IRB JAWANS OVERTURNED

Bus of IRB jawans overturned in Giridih. बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घाघरा कॉलेज के पास स्थित फ्लाईओवर के पास मंगलवार को जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 39 जवान घायल हो गए. इसमें चार की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर ट्रॉमा सेंटर में किया गया. गंभीर रूप से घायल चार जवानों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

BUS OF IRB JAWANS OVERTURNED
हादसे का शिकार बस (फोटो- इटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 7:59 PM IST

Updated : May 7, 2024, 8:19 PM IST

जानकारी देते संवाददाता धर्मेंद्र पाठक (वीडियो- ईटीवी भारत)

गिरिडीह:मंगलवार को बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घाघरा कॉलेज के पास स्थित फ्लाईओवर के पास आईआरबी के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 39 जवान घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को एंबुलेंस से बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया.

स्थानीय लोगों ने डिवाइडर पर पलटी बस को सीधा किया गया. इस हादसे में चार जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जबकि घायलों का प्राथमिक इलाज का किए जाने के बाद उन्हें बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल चार जवानों को धनबाद रेफर कर दिया गया है. मृतक का नाम विकास भगत है तथा वह लोहरदगा के रहने वाले थे.

इस घटना में मोतीलाल बास्के, हिंदू मांडी, स्वाधीन हेंब्रम एवं गोपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जाता है कि आईआरबी के बटालियन 9 के 40 जवान एसएसटी बस पर सवार होकर चुनाव डियूटी के लिए गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित बस जीटी रोड के डिवाइडर से टकराकर पलटी कर गई. जिससे विकास भगत नाम के जवान की मौके पर हीं मौत हो गई. उसका सिर धड़ से अलग हो गया. इनके साथी जवानों ने बताया कि एक महीने पूर्व ही उनकी शादी हुई थी.

घटना की सूचना मिलने पर गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ हीं डाक्टरों से मिलकर घायलों की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर घटना का भी जायजा लिया.

ये जवान हुए हैं घायल

इस घटना में दिवाकर महतो, फ्रांसीसी पूर्ति, बंटी कुमार, दुला मांडी, रंजीत कुमार, सूरज महली, राहुल कुमार, प्रताप कुमार, अजय क्रेकटा, वृजेश बेदिया, संजय टुडु, चंदन कुमार, सुखराम मछुआर, बुधराम सोय, अशोक कुमार, संजय कुजूर, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय उरांव, सचिन कुमार बेदिया, धर्मेन्द्र बेदिया, लालचंद एक्का, रामाशीष विश्वकर्मा, बगेरिया ब्रांडु, राजीव कुमार, अभिषेक दूबे, ईश्वर कुमार, अभिजीत कुमार दास, राकेश रोशन, पंकज कुमार सिंह, दीपक टोप्पो, विकास कुजूर, अयाज अहमद, अशोक कुमार गुप्ता, रंजन कुमार मिश्रा, राहुल कुमार मिश्रा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह से गढ़वा जा रही अर्द्ध सैनिक बलों से लदी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल - Bus accident in Giridih

धनबाद में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत - Road accident in Dhanbad

Last Updated : May 7, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details