बीजेपी का AAP पर गंभीर आरोप नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. अब एक बार फिर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार एक अकर्मण्य एवं असंवैधानिक व्यवस्था से चलती आ रही सरकार है. दिल्ली सरकार की हठधर्मी के चलते आज दिल्ली में विकास एवं प्रशासन से जुड़ी 3060 से फाइलें मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रियों के पास लंबित हैं.
सचदेवा ने कहा कि वर्षों से धूल फांकती 3 हजार से अधिक फाइलों का सच सामने आने से यह प्रमाणित हुआ केजरीवाल सरकार प्रशासन की नहीं, प्रचार की सरकार है. यह तो सबको मालूम था कि मुख्यमंत्री अक्रमणय व्यक्तित्व के हैं. कोई विभाग की जिम्मेदारी नहीं लेते. उनका जैसा चरित्र है उतनी ही फाइलें (420 प्रशासनिक फाइलें) उनकी टेबल पर पड़ी है. यह आंकड़ा खुद में बहुत कुछ कहता है. 420 का रिश्ता धोखाधड़ी से है. और इतनी फाइलें लटकाना जनता के साथ विश्वासघात है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार केवल अक्रमणय एवं धोखेबाज ही नहीं है, इस सरकार की प्रकृति असंवेदनशील भी है. दिल्ली सरकार ने गरीबों की संजीवनी आयुष्मान भारत योजना लागू करने की फाइल लटका रखी है. साथ ही सरकार ने वरिष्ठ नागरिक परिषद एवं महिला आयोग पुनर्गठन की फाइल भी लटका रखी है. केजरीवाल सरकार और भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ है.
सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली में पानी एक बड़ी समस्या है और शर्मनाक रूप से दिल्ली जल नीति से जुड़ी फाइल 7 साल से अटकी है. इसी तरह सरकार ने दिल्ली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के पुनर्गठन की फाइल, दिल्ली देहात के गांवों में विकास फंड लगाने की फाइल, अनधिकृत कॉलोनियों के विकास से जुड़ी फाइल, मंत्रियों के पास लटकी है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हर बात पर मीडिया में राजनीतिक विलाप करने वाली केजरीवाल सरकार आज दिल्ली की जनता को मीडिया में आकर जवाब दें, क्यों मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के पास 3060 फाइलें वर्षों से अटकी है.