हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ये 3 नाम शॉर्ट लिस्ट, दिल्ली में इंटरव्यू के बाद होगा चयन - HIMACHAL YOUTH CONGRESS

हिमाचल में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. अब दिल्ली में इनका इंटरव्यू होगा.

HIMACHAL YOUTH CONGRESS
हिमाचल युवा कांग्रेस (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 8 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही युवा कांग्रेस को अध्यक्ष मिलने वाला है. प्रदेश में युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही परिणाम घोषित किए गए हैं. जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए छतर सिंह ठाकुर, अखिल अग्निहोत्री और राहुल चौहान के नाम शॉर्ट लिस्ट किए हैं. ऐसे में अब नए अध्यक्ष के लिए इन तीनों के बीच मुकाबला होने वाला है.

  • इसमें जिला शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले छतर सिंह ठाकुर को सबसे अधिक 60 हजार वोट प्राप्त हुए हैं. ये एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं और इनकी गिनती मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी के तौर भी होती है.
  • इसी तरह से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना से दूसरे स्थान पर रहे अखिल अग्निहोत्री को 37 हजार वोट प्राप्त हुए हैं.
  • इसके अलावा सिरमौर के राहुल चौहान को 15 हजार वोट प्राप्त हुए हैं.

अब इन तीनों युवाओं का नाम शॉर्टलिस्ट होने के बाद नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान की ओर से साक्षात्कार लिया जाना है. जिसके बाद युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाएगा.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए 18 दावेदार

हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में 18 दावेदार शामिल थे. इनमें अर्जुन सिंह, राहुल चौहान, अमला कश्यप, साक्षी शर्मा, पूनम चोपड़ा, तरुण ठाकुर, अब्दुल कालिक, चंद्रमणी, सचिन ठाकुर, डॉ. केवल कुमार, विरेंद्र जालटा, जितेंद्र धीमान, अनु कुमारी मराठा, छतर सिंह, अखिल शर्मा अग्निहोत्री, आदित्य सिंह, रजनीश मेहता, यशपाल सैनी शामिल हैं. जिसमें छंटनी के दौरान चार युवाओं के नामांकन रद्द हुए थे. ऐसे में अध्यक्ष पद की दौड़ में 14 चेहरे शामिल थे. जिसमें अब तीन का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है.

आर्यन चौहान बने युवा कांग्रेस के महासचिव

ऐसे में सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले छतर सिंह ठाकुर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने की सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा अखिल अग्निहोत्री जिन्हें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के करीबियों में गिना जाता है भी दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं. वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के करीबियों में गिने जाने वाले राहुल चौहान का भविष्य भी अब साक्षात्कार पर टिका है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के बेटे आर्यन चौहान सबसे अधिक 38 हजार मत प्राप्त कर युवा कांग्रेस के महासचिव बने हैं.

प्रदेश कार्यकारिणी में ये नाम

युवा कांग्रेस के लिए प्रदेश कार्यकारिणी भी घोषित की गई है. इसमें अमला कश्यप, साक्षी शर्मा, पूनम चोपड़ा, तरुण ठाकुर, अनु कुमारी मराठा, अब्दुल खालिक मराठा, चंद्रमणि को राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, सचिन ठाकुर को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा अर्जुन सिंह, सचिन ठाकुर, केवल कुमार, वीरेंद्र को सचिव की जिम्मेवारी मिली है.

सीएम के गृह जिले से ये बने अध्यक्ष

युवा कांग्रेस के लिए जिला अध्यक्ष के नामों का भी ऐलान किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर से अशोक कुमार, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना में प्रशांत राय, बिलासपुर में पंकज राणा, चंबा में सनभ पठानिया, कांगड़ा में सुनील कुमार, किन्नौर में अजय कुमार, कुल्लू में चमन लाल, लाहौल-स्पिति में काशग छोटप, मंडी में निखिल ठाकुर, शिमला में रोनी, सिरमौर में अरुण ठाकुर व सोलन में सचिन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ जिला और विधानसभा स्तर की कमेटियां भी घोषित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें:'इतने कम वेतन में नहीं चलता घर का गुजारा, लेकिन सरकार नहीं सुन रही मांगे', प्रदर्शन करते हुए छलका पैरा कर्मचारियों का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details