मंडी/चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला की भाखड़ा नहर में हिमाचल की युवती का शव मिला है. मृतका की पहचान हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंदर नगर निवासी के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने मोहाली पुलिस में तैनात प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 27 जनवरी तक 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
युवती का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर मंडी स्थित उसके गांव में कर दिया गया. युवती की बहन ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी विदेश में रहती है.
पुलिस अधिकारी डीएसपी राजकुमार गिल ने कहा, "युवती के शव की पहचान हो गई है. पहचान के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में श्री फतेहगढ़ साहिब के गांव मामूपुर का रहने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. युवती एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी. जानकारी के अनुसार युवती 3 साल से चंडीगढ़ में रहकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी और वहां पीजी में रह रही थी".
डीएसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह वह जोगिंदर नगर अपने घर आई थी और सोमवार को घर से चंडीगढ़ के लिए निकली थी. चंडीगढ़ पहुंचते ही उसकी सहेली उसे पीजी में छोड़कर चली गई और बाद में युवती का फोन बंद हो गया. मंगलवार को युवती का शव नंगल नहर में अर्धनग्न हालत में मिला. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बुधवार को युवती की पहचान करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
भाखड़ा नहर में मिला शव
युवती का शव पटियाला-संगरूर मार्ग पर भाखड़ा नहर में मिला. इस मामले में युवती के प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी मोहाली पुलिस में तैनात है. हालांकि, इसके बाद लड़की के साथ क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लड़की के साथ यह घटना क्यों हुई?
लड़की को रोपड़ के पथरेड़ी गांव के पास नहर में धक्का दिया गया था. 20 जनवरी की शाम से ही युवती लापता थी. 20 जनवरी की शाम को निशा अपने प्रेमी के साथ पीजी गई थी और फिर लापता हो गई. 21 जनवरी की शाम को भाखड़ा नहर में शव मिला था. भोले शंकर डाइवर्स क्लब की टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला. बाद में 22 जनवरी की सुबह युवती के परिजनों ने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शव की पहचान की. इसके बाद रूपनगर जिले के भगवंतपुर थाने की पुलिस टीम शव को अपने साथ ले गई.
पुलिस जांच में पता चला कि युवती की फतेहगढ़ साहिब निवासी युवक से दोस्ती थी. 20 जनवरी की शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवती आरोपी प्रेमी के साथ जाती हुई दिखाई दी थी. हालांकि बाद में उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था. परिजनों ने पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी थी.
ये भी पढ़ें: मनाली में युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, क्या है इस मर्डर के पीछे की कहानी?