नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान 3 ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 किलोग्राम से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा भी बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बीते 22 मार्च को राजपार्क SHO वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर थाने में तैनात हेडकांस्टेबल दानवीर, रवि आंनद और कांस्टेबल पंकज राजपार्क थाना इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मंगोलपुरी T ब्लॉक बस स्टैंड और NDPL ग्रिड के पास हरियाणा नंबर की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को खड़े देखा. कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी गतिविधियां पुलिसकर्मियों को कुछ संदिग्ध लगी. जिसके बाद शक होने पर पुलिसकर्मियों के कार में बैठे लोगों से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो कार से टेप लगा एक पार्सल पुलिस को मिला, और कार में बैठे लोग वहां से भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने भी सतर्कता दिखाते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया. पुलिस ने जब पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें 3 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगो को हिरासत में ले लिया.