नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के प्रमुख नेता सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए, जिससे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को एक नई मजबूती मिली है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन नेताओं का स्वागत किया. कांग्रेस के पूर्व नेता और छतरपुर क्षेत्र के प्रभावशाली नेता सुरेंद्र बल्हारा, जो नगर निगम और पार्षद चुनाव में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है. संजय सिंह ने बल्हारा का स्वागत करते हुए कहा कि सुरेंद्र बल्हारा जैसे कद्दावर नेता के आने से ब्रह्म सिंह तंवर की जीत को और मजबूती मिलेगी. उनका अनुभव और लोकप्रियता पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
भाजपा नेता AAP में शामिल: इसी कार्यक्रम में भाजपा के नेता विनोद बल्हारा ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. संजय सिंह ने कहा कि विनोद बल्हारा जैसे नेता का जुड़ना पार्टी के लिए गौरव की बात है. छतरपुर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है, और यह सब ब्रह्म सिंह तंवर के प्रयासों का परिणाम है.
Senior AAP Leader and Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/fZteDj6X9P
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2025
कांग्रेस नेता AAP में शामिल: सुरेंद्र बल्हारा ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मैं कुछ समय के लिए कांग्रेस में चला गया था, लेकिन अब अपनी घर वापसी कर रहा हूं. हमारा लक्ष्य भाई ब्रह्म सिंह को जिताना है, और छतरपुर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाना है. छतरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह और अन्य नेताओं के जुड़ने से हमें नई ऊर्जा मिली है. मुझे विश्वास है कि इनका अनुभव और समर्थन पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा.
छतरपुर क्षेत्र में AAP का लगातार बढ़ता प्रभाव: इसी दौरान भाजपा के इंद्रजीत समेत कई अन्य नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. छतरपुर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का लगातार बढ़ता प्रभाव अब अन्य दलों के लिए चुनौती बनता जा रहा है. ब्रह्म सिंह तंवर के नेतृत्व में पार्टी ने स्थानीय स्तर पर अपनी जड़ें मजबूत की हैं, और नए नेताओं के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें-