हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इलेक्शन हारे नेताओं पर चुनाव जिताने का जिम्मा, कांग्रेस लिस्ट में मिली इन 3 पूर्व विधायकों को जगह - Congress star campaigners - CONGRESS STAR CAMPAIGNERS

HP Congress Star Campaigners List: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है, इसमें प्रदेश स्तर के तीन हारे हुए दिग्गज नेताओं को भी चुनाव जीतने का जिम्मा सौंपा गया है. ये नेता वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव हार गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में ये नेता कांग्रेस को जीत दिलाने में कितने सफल हो पाते हैं.

Kaul Singh Thakur, Asha Kumari, Ramlal Thakur
कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, रामलाल ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:44 AM IST

Updated : May 17, 2024, 7:36 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में एक जून को लोकसभा की चार सीटों सहित विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होते ही कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के 40 नेता शामिल हैं, जो लोकसभा सहित विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी जनसभा में वोटरों की नब्ज को टटोलेंगे, लेकिन कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है, इसमें प्रदेश स्तर के तीन हारे हुए दिग्गज नेताओं को भी चुनाव जिताने का जिम्मा सौंपा गया है. ये नेता वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव हार गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में ये नेता जनता का दिल जीतने में कितने सफल हो पाते हैं.

ये नेता हारे थे विधानसभा चुनाव

कांग्रेस हाईकमान ने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है, उसमें राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित राष्ट्रीय स्तर के 19 नेताओं समेत प्रदेश स्तर के 21 नेता शामिल हैं. जो हिमाचल में विभिन्न स्थानों पर होने वाली चुनावी सभाओं में जाकर अपने भाषणों में जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. हिमाचल से स्टार प्रचारकों की सूची में जो 21 नाम शामिल किए गए. इसमें मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर पिछले दो विधानसभा चुनाव लगातार हार चुके हैं. वहीं, वर्ष 2022 में कांग्रेस की लहर के बाद भी कौल सिंह ठाकुर 618 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे. कौल सिंह ठाकुर को कुल 35,954 मत पड़े थे. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूर्ण चंद को 36,572 वोट मिले थे. बता दें कि कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रहे चुके हैं. इनकी गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में की जाती है.

आशा कुमारी और रामलाल ठाकुर भी हारे चुनाव

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल आशा कुमारी और रामलाल ठाकुर भी वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव हारे हैं. पूर्व मंत्री आशा कुमारी जिला चंबा के तहत डलहौजी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डीएस ठाकुर से 9,918 मतों के अंतर से चुनाव हार गईं थीं. आशा कुमारी को कुल 23,570 वोट पड़े थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर ने 33,488 मत प्राप्त किए थे. इसी तरह से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल बिलासपुर जिले के तहत श्री नैना देवी विधानसभा सीट से चुनाव हारे हैं. हालांकि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में रामलाल ठाकुर काफी कम 171 मतों के अंतर से चुनाव हारे थे. रामलाल ठाकुर को 29,232 मत मिले थे, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रणधीर शर्मा को 29,403 वोट प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर संकट में हिमाचल, चुनाव खत्म होते ही शुरू होंगी मुश्किलें, राहत के लिए 16वें वित्तायोग से सुखविंदर सरकार को आस

ये भी पढे़ं: चुनाव में जमानत जब्त होने का क्या मतलब है, इसके पीछे का क्या है गणित ? एक क्लिक में जानें सब कुछ

ये भी पढे़ं: विनोद सुल्तानपुरी-सुरेश कश्यप करोड़ों की संपत्ति के मालिक, 5 साल में इतनी बढ़ी बीजेपी उम्मीदवार और उनकी पत्नी की प्रॉपर्टी

ये भी पढे़ं: सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर 'बाउंसर', कहा- खजाना खाली होने का रोना छोड़ें मुख्यमंत्री

Last Updated : May 17, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details