राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी से 24.50 लाख की लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख बरामद - 3 loot accused arrested - 3 LOOT ACCUSED ARRESTED

बाड़मेर में एक व्यापारी से 24.50 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से 16 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. शेष राशि और एक फरार आरोपी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है.

3 accused of loot arrested in Barmer
व्यापारी से 24.50 लाख की लूट का खुलासा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 6:35 PM IST

24.50 लाख की लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर.विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने वाले जोधपुर निवासी एक व्यापारी के साथ बीते दिनों बाड़मेर में हुई 24.50 लाख की लूट की घटना का गुरुवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना ने खुलासा किया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 16 लाख रुपए लूट की राशि को भी बरामद किया है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है.

दरअसल, विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने वाले जोधपुर के सुरेश बारासा पुत्र सोनाराम के पास गत 1 मार्च को विदेशी नंबर से फोन आया था. बदमाश ने फोन पर कहा कि उसके पास डॉलर्स हैं जिसे इंडियन करेंसी में चेंज करवाना है. 24.50 लाख रुपए के बराबर के डॉलर हैं. ऐसे में 2 मार्च को व्यापारी सुरेश जोधपुर से कार में सवार होकर उतरलाई बाड़मेर पहुंचा.

पढ़ें:बंदूक की नोक पर एक घंटे में दो को लूटा, पुलिस ने 150 कैमरे खंगालकर बदमाशों को पंजाब से धर दबोचा

व्यापारी सुरेश ने ग्रामीण थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उतरलाई पर एक स्विफ्ट कार में आए तीन युवक खड़े थे. इनमें से एक युवक कार में बैठे गया. दो युवक शिफ्ट कार लेकर पीछे-पीछे आए. बांदरा जाने वाली सड़क पर सुनसान जगह पर ले जाकर उससे 24.50 लाख रुपए लूट लिए. डॉलर्स मांगने पर जान से मारने की धमकियां दी. बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस ने व्यापारी की इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें:करोड़ों रुपए के कॉपर से भरे ट्रेलर की झूठी लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार

गुरुवार को बाड़मेर के ग्रामीण थाने में जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट की इस घटना के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीक की सहायता से खेताराम (27), ओमाराम (22) निवासी ब्लाउ और हरदेव (24) निवासी नांद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके कब्जे से 16 लाख रुपए लूट की राशि को भी बरामद किए हैं. वारदात में शामिल फरार एक अन्य आरोपी की तलाश करने के साथ लूट की शेष राशि की बरामदगी को प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:मुनीम से 9 लाख रुपए की लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अफ्रीका में करते थे मजदूरी: पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी अफ्रीका के कांगो में मजदूरी करते थे. पीड़ित व्यापारी सुरेश बारासा करेंसी एक्सचेंज का कार्य करता है. आरोपी खेताराम पहले भी व्यापारी से डॉलर को इंडियन करेंसी में एक्सचेंज करवा चुका है. ऐसे में आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर विदेशी मोबाइल नंबर से फोन करके जोधपुर निवासी व्यापारी सुरेश को बाड़मेर बुलाया. डॉलर देने के बहाने 24.50 लाख रुपए लूट कर वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Mar 21, 2024, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details