बाड़मेर.विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने वाले जोधपुर निवासी एक व्यापारी के साथ बीते दिनों बाड़मेर में हुई 24.50 लाख की लूट की घटना का गुरुवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना ने खुलासा किया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 16 लाख रुपए लूट की राशि को भी बरामद किया है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है.
दरअसल, विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने वाले जोधपुर के सुरेश बारासा पुत्र सोनाराम के पास गत 1 मार्च को विदेशी नंबर से फोन आया था. बदमाश ने फोन पर कहा कि उसके पास डॉलर्स हैं जिसे इंडियन करेंसी में चेंज करवाना है. 24.50 लाख रुपए के बराबर के डॉलर हैं. ऐसे में 2 मार्च को व्यापारी सुरेश जोधपुर से कार में सवार होकर उतरलाई बाड़मेर पहुंचा.
पढ़ें:बंदूक की नोक पर एक घंटे में दो को लूटा, पुलिस ने 150 कैमरे खंगालकर बदमाशों को पंजाब से धर दबोचा
व्यापारी सुरेश ने ग्रामीण थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उतरलाई पर एक स्विफ्ट कार में आए तीन युवक खड़े थे. इनमें से एक युवक कार में बैठे गया. दो युवक शिफ्ट कार लेकर पीछे-पीछे आए. बांदरा जाने वाली सड़क पर सुनसान जगह पर ले जाकर उससे 24.50 लाख रुपए लूट लिए. डॉलर्स मांगने पर जान से मारने की धमकियां दी. बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस ने व्यापारी की इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.