हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रविवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान - HSGPC ELECTION 2024

हरियाणा में रविवार को 3.65 लाख मतदाता पहली बार होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव में वोट डालेंगे.

Haryana Sikh Gurdwara Management Committee
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 10:39 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में 19 जनवरी को पहली बार सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव होंगे. इसके लिए प्रदेश भर के 40 वार्डों में कुल 406 बूथ बनाए गए हैं, जहां राज्य के कुल 3 लाख 65 हजार मतदाता अपना मतदान करने पहुंचेंगे. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है.

प्रदेश भर में 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में:हरियाणा में पहली बार हो रहे गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव में प्रदेश भर से कुल 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. उम्मीदवारों के बीच कई जगहों पर नजदीकी मुकाबला होने के कयास हैं. जबकि कई जगहों पर चुनावी मुकाबला एक तरफा होने की उम्मीद भी है. इन चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है.

हरियाणा में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव (Etv Bharat)
सभी केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टी: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 19 जनवरी की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में बनाए गए वार्ड-01 कालका और वार्ड 02 पंचकूला के मतदान केंद्रों के अनुसार वोटिंग करवाने वाली पार्टियों को रवाना किया गया. वार्ड नंबर एक कालका में 7 मतदान केंद्र और वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बताया गया कि सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई हैं. कालका के यह हैं वार्ड:उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 1 कालका के लिए 1-जीएसएसएस कीरतपुर ईस्ट, 2-जीएसएसएस कीरतपुर वेस्ट, 3-जीएसएसएस कालका, 4-जीएसएसएस पिंजौर ईस्ट, 5-जीएसएसएस पिंजौर वेस्ट, 6-जीएसएसएस कीरतपुर नॉर्थ और 7-जीएसएसएस कीरतपुर साउथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचकूला के लिए वार्ड: उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर 2 पंचकूला के लिए 1-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12/ए पंचकूला (सीनियर विंग), 2- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12/ए पंचकूला (जूनियर विंग), 3-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (ईस्ट विंग), 4-राजकीय मिडिल स्कूल मानक्य (वेस्ट विंग), 5-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुररानी और 6-राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (Etv Bharat)

कालका में चार और पंचकूला में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में:
उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह और सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल हैं. जबकि वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले सामान्य चुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग - HSGPC ELECTION

ABOUT THE AUTHOR

...view details