पंचकूला: हरियाणा में 19 जनवरी को पहली बार सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव होंगे. इसके लिए प्रदेश भर के 40 वार्डों में कुल 406 बूथ बनाए गए हैं, जहां राज्य के कुल 3 लाख 65 हजार मतदाता अपना मतदान करने पहुंचेंगे. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है.
हरियाणा में रविवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान - HSGPC ELECTION 2024
हरियाणा में रविवार को 3.65 लाख मतदाता पहली बार होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव में वोट डालेंगे.
Published : Jan 18, 2025, 10:39 PM IST
प्रदेश भर में 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में:हरियाणा में पहली बार हो रहे गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव में प्रदेश भर से कुल 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. उम्मीदवारों के बीच कई जगहों पर नजदीकी मुकाबला होने के कयास हैं. जबकि कई जगहों पर चुनावी मुकाबला एक तरफा होने की उम्मीद भी है. इन चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है.
कालका में चार और पंचकूला में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में:
उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नंबर-1 कालका के लिए 4 प्रत्याशियों और वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वार्ड नंबर 1 में प्रत्याशी उजागर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र शरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह और सुजिंदर सिंह पुत्र नरैण सिंह शामिल हैं. जबकि वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह और गुरचरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं.