नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की एक महिला ने जेंडर चेंज कराया है. महिला ने दिल्ली एम्स लिंग परिवर्तन कराने की सर्जरी पूरी कराई. इसके बाद महिला ने ट्रांसजेंडर मिल के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया. इसपर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी दस्तावेजों की जांच की गई और उसे ट्रांसजेंडर मेल का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया.
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एम्स से सर्टिफिकेट मिलने के बाद महिला ने ऑनलाइन अप्लाई किया. इसके बाद जांच में पाया गया कि महिला का कन्वर्जन ट्रांसजेंडर मेल में हो गया है. फिर उसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा ट्रांसजेंडर मेल का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. इस मामले समाज कल्याण अधिकारी से सवाल किया गया कि क्या ये उत्तर प्रदेश का पहला मामला है, जिसपर उन्होंने कहा कि संभवत: यह प्रदेश का पहला मामला है. इसमें महिला ने अपना जेंडर चेंज कर कर स्वयं को ट्रांसजेंडर पुरुष के रूप में आवेदन किया अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया.