भिवानीः राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 के अमराही गांव में 8 से 14 दिसंबर तक 26वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मिनी क्यूबा भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की महिला मुक्केबाजों ने पूरे दिल्ली की रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया. महिला मुक्केबाजा की उपलब्धि से भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी है.
जीत पर खिलाड़ियों को मिल रही है बधाईयांःखिलाड़ियों की उपलब्धि पर उन्हे ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह, ओलंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, ओलंपिक बॉक्सर दिनेश सांगवान, ओलंपिक बॉक्सर मनोज कुमार, ओलंपिक बॉक्सर जय भगवान, राजकुमार सांगवान, प्रथम यूथ विश्व मेडलिस्ट मुक्केबाज प्रवीण (लिली), ओलंपिक मुक्केबाज जितेंद्र, सावन कौशिक, नवीन बल्हारा फ्रूटी, भूषण सैनी, भीम ठाकरान, आशीष गुलिया, राजेश कसाना, कपिल, लोकेश दांगी, अरमान, मुंशी, बॉक्सर महेश, जय सिंह ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.