प्रयागराज :पर्यटन विभाग की ओर से 13 जनवरी से चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में विशेष महाड्रोन शो का आयोजन कराया जाएगा. संगम के आसमान में मेक इन इंडिया ड्रोन अठखेलियां करेंगे. इसके जरिए महाकुम्भ की अध्यात्मिक कथा को एक नए और अनोखे रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. यह ड्रोन शो 24, 25 व 26 जनवरी को होगा. इसके लिए अलग-अलग थीम का चयन किया गया है.
यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाड्रोन शो 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन शो के अंतर्गत समुद्र मंथन की भव्य कथा, जिसमें 14 रत्न उत्पन्न हुए थे, इस प्रसंग को भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा भगवान शिव का शौर्य, जिन्होंने संसार को बचाने के लिए विष पी लिया था.
इसके अलावा अन्य प्रसंग जिसमें कुम्भ कलश की दिव्य बूंदे गिरने से महाकुम्भ की शुरुआत हुई थी. इसके साथ ही ऊं का पवित्र जाप भी होगा, जो वातावरण में दिव्य शक्ति का संचार करेगा. पर्यटन मंत्री ने बताया कि ड्रोन शो की तीन दिन की अवधि के दौरान 2500 ड्रोन विभिन्न धार्मिक और प्रासंगिक चित्र प्रस्तुत करेंगे. तीनों दिन शाम को होने वाला ये ड्रोन शो फ्री रहेगा. बताया कि यह 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र के 2000 हेक्टेयर की परिधि में आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाई देगा.
उन्होंने बताया कि इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आकाश में विहंगम दृश्य देखने को मिलेंगे. पर्यटन विभाग ने ड्रोन शो के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी है. श्रद्धालु महाकुम्भ की शुरुआत से लेकर नए भारत के मेक-इन-इंडिया ड्रोन्स का लुत्फ उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025; 100 महिला और 500 पुरुष बने नागा संन्यासी, 108 बार गृहस्थ जीवन से दूर रहने की लेंगे शपथ