ग्रेटर नोएडा में लगी आग (Etv bharat) नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला. ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रविवार दोपहर झुग्गी-झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. ये झुग्गियां एक प्लॉट के अंदर बनी हुई थीं. सूचना मिलने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग किस कारण से लगी इसकी वजह नहीं पता चल सकी है. इस आग में दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां व दो गाड़ियां जलकर राख हो गईं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 150 अधिक झुग्गियां जलकर खाक
गौतम बुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलेसरा गांव में बनी झुग्गियों में आग की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर 18 कच्ची और 7 पक्की झुग्गियों में आग लगी थी. फायर विभाग की 10 गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में एक बस और एक बोलेरो गाड़ी भी जल गई.
प्रदीप कुमार ने बताया कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस और फायर विभाग ने पूरे घटनास्थल का मुआयना किया है. आग में 25 झोपड़ियां सहित दो गाड़ियां जल चुकी हैं. विभाग मामले में आगे की कार्रवाई में जुटा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास 40 से 50 झुग्गियों में लगी भीषण आग