सराज: विधानसभा क्षेत्र के तुगांधार गांव में 24 घरों के 59 कमरे जलकर राख हो गए. घरों की सबसे निचली मंजिल में पशुधन भी था जिन्हें ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मानें तो 24 घरों में से एक घर में देव श्रृंगा ऋषि का रथ था जिसे भी समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला गया.
सराज में अग्निकांड (ETV Bharat) दोपहर बाद अचानक लगी आग
हल्का पटवारी भगत राम व कानूनगो डोलम नेगी से मिली जानकारी के मुताबिक सभी 24 घर संयुक्त चौकी में थे जिनमें कुल 59 कमरे थे. शाम चार बजे के करीब अचानक भयानक आग लग गई. प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी ने आगजनी को लेकर घटना का दौरा किया और सभी 24 घरों का आंकलन कर 4 करोड़ 50 लाख रुपये व आंशिक रूप से 80 लाख रुपये का नुकसान बताया है.
तुगांधार गांव में जले 24 घर (ETV Bharat) स्थानीय पंचायत प्रधान हेमराज ठाकुर ने बताया कि नुकसान सभी परिवारों का हुआ है लेकिन रविंद्र कुमार, रातू देवी व सीता राम के पास छत तक नहीं रही. तहसीलदार थुनाग अमित कल्थाईक ने बताया कि सभी परिवारों को राहत राशि और तिरपाल दे दी गई है और फौरी राहत कल दी जाएगी.
गौरतलब है कि तुगांधार गांव थुनाग से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है जैसे ही अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन चौकी नूमा घर में साल भर का घास होने के कारण भयानक आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
वहीं, जिन घरों में आग लगी उनमें से एक घर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की मसौरी बहन का था. आगजनी की खबर सुनते ही जयराम ठाकुर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें:हीट वेव से बचने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटक, रिवर राफ्टिंग का उठा रहे लुत्फ