राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

23 साइबर ठग पकड़े, 1000 से अधिक लोगों को बना चुके शिकार, 46 मोबाइल ​सहित अन्य सामान जब्त - 23 cyber thugs arrested - 23 CYBER THUGS ARRESTED

भरतपुर संभाग में पुलिस ने दो दिन में 5 नाबालिगों सहित 23 साइबर अपराधिकयों को दबोचा है. पुलिस ने 46 मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है.

23 cyber thugs arrested
23 साइबर ठग पकड़े (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 8:21 PM IST

ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत दबोचे 23 साइबर ठग (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. संभाग में साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत भरतपुर रेंज की 6 जिलों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो दिन में विधि से संघर्षरत 5 बालकों समेत कुल 23 साइबर अपराधियों को दबोचा है. ये अपराधी अब तक 1 हजार से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. साथ ही ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 46 मोबाइल समेत अन्य सामान भी जब्त किया है.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत सभी जिलों की पुलिस ने दो दिन में कार्रवाई कर 23 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. इसके अलावा 5 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है. इनमें से सबसे ज्यादा पहाड़ी थाना क्षेत्र से 2 साइबर अपराधी, सीकरी से 10 अपराधी, जुरहरा थाना से 6 साइबर अपराधी पकड़े हैं. वहीं पहाड़ी थाना क्षेत्र से विधि से संघर्षरत 2 बालक व सीकरी से 3 बालकों को निरुद्ध किया है.

पढ़ें:12 साइबर ठग गिरफ्तार, भारी तादाद में मोबाइल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पासबुक एवं सिम कार्ड बरामद - 12 Cyber Thugs Arrested In Dholpur

ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार: आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि अपराधियों द्वारा लोगों को किराए के फ्लैट का झांसा देकर सैक्सचैट के माध्यम से व अन्य विभिन्न प्रकार का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जाता है. जंगलों में एकत्रित होकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. उसके बाद ठगी के शिकार लोगों से फर्जी अकाउंट में पैसे डलवाकर एटीएम के माध्यम से विड्रा कराकर आपस में बांट लेते हैं. फर्जी अकाउंट नंबर गैंग के सदस्यों को उपलब्ध कराकर अलवर और गुड़गांव जैसे शहरों से कमीशन के आधार पर पैसे निकलवाने का काम करते हैं.

पढ़ें:शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं में आवेदन करने वाले लोगों को बनाता था शिकार

1 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी: आईजी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो अब तक एक हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने 46 मोबाइल, 6 सिम व एक एटीएम, 3 चैकबुक, 4 जमीन खरीद की रजिस्ट्री, 1 क्रेटा कार, 1 ट्रैक्टर और 2 मोटर साइकिल बरामद की है.

पढ़ें:जयपुर में कॉल सेंटर से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

अपराधियों की लोकेशन में 34% कमी: आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे संभाग में 1 मार्च से ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसकी वजह से संभाग में साइबर अपराधियों की लोकेशन में 34 प्रतिशत की कमी आई है. यह जानकारी राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े से मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details