रायपुर:गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस साल नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता जवानों को मिली. साल 2024 में अबतक 220 माओवादियों को सफाया जवान कर चुके हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को बधाई भी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि जवान बुलंद हौसलों के साथ बस्तर में माओवादियों का खात्मा करने में जुटे हैं. गृहमंत्री ने कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर एंटी नक्सल ऑपरेशन को किया जाता है.
2024 में 220 नक्सली हुए ढेर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीते पांच सालों में 219 नक्सली मारे गए. इस एक साल के भीतर ही 220 नक्सली अबतक मारे जा चुके हैं. आज हुए मुठभेड़ को लेकर भी गृहमंत्री ने कहा कि अबतक सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी. विजय शर्मा ने कहा कि डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त नक्सल विरोधी टीम मौके पर डटी है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ दस दिसंबर की सुबह तीन बजे से चल रही है.
जंगल में तलाशी अभियान जारी है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद अभियान को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी. :सुंदरराज पी. बस्तर आईजी