पौड़ीःदेश की सीमाओं की निगहबानी के लिए आज 3 दिसंबर मंगलवार को 201 अग्निवीर रिक्रूट्स भारतीय सेना में शामिल हुए. पौड़ी गढ़वाल जिले के गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र के नायक, भवानी दत्त जोशी (अशोक चक्र) परेड ग्राउंड लैंसडाउन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद देश सेवा के लिए तैयार 201 अग्निवीर रिक्रूटों को भारतीय सेना में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ.
इस मौके पर सभी अग्निवीर सैनिकों के अभिभावकों को पासिंग आउट परेड का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया गया. समीक्षा अधिकारी ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीरों के साहस एवं कौशल की प्रशंसा की और इस महत्वपूर्ण अवसर पर सेना में शामिल होने वाले सभी अग्निवीरों के माता-पिता और अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.
भारतीय सेना में शामिल हुए 201 अग्निवीर (VIDEO-ETV Bharat) ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने बताया कि आज गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र के नायक भवानी दत्त जोशी, अशोक चक्र परेड ग्राउंड में 201 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं. सभी अग्निवीर बहुत ही उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हैं और देश की सेवा और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपनी बटालियन के लिए जा रहे हैं. ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने गढ़वाल रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद सैनिक देश की सरहदों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते आए हैं.
गौर है कि 30 नवंबर को अल्मोड़ा के सोमनाथ मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड में पास आउट होकर 508 अग्निवीर भारत सेना का हिस्सा बने थे.
ये भी पढ़ेंः508 अग्निवीर बने भारतीय सेना का हिस्सा, कमांडेंट संजय यादव ने ली सलामी