बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 20 सूत्री कमिटी का गठन, BJP-JDU के अलावे LJPR और HAM के नेताओं को भी मिली जगह - Bihar 20 Point Program Committee

20 Point Program Committee In Bihar: बिहार के 38 जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम समिति का गठन हो गया है. इस कमिटी में बीजेपी-जेडीयू के अलावे एलजेपीआर और हम के नेताओं को भी जगह दी गई है. सम्राट चौधरी को पटना और विजय कुमार सिन्हा को भोजपुर जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

20 Point Program Committee In Bihar
बिहार में 20 सूत्री कार्यक्रम का गठन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 8:21 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 8:38 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने सभी 38 जिलों में20 सूत्री समिति का गठन कर दिया है. शुक्रवार देर रात कैबिनेट विभाग ने जिलावार अधिसूचना जारी कर दी है. जिलों के प्रभारी मंत्री अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और एलजेपीआर के जिला अध्यक्षों को उपाध्यक्ष बनाया गया है. हर जिला समिति में एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्य मनोनीत किए गए हैं. जिले के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद के अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर इसके पदेन सदस्य बनाए गए हैं. वहीं सभी जिले के डीएम इसके सचिव होंगे.

सम्राट चौधरी पटना और विजय कुमार सिन्हा भोजपुर जिला समिति के अध्यक्ष बने (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी बने पटना जिला समिति अध्यक्ष: नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद 20 सूत्री कमिटी को भंग कर दिया गया था. कई महीनो से कमेटी भंग थी लेकिन अब 2025 विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का यह बड़ा फैसला है. पिछले काफी समय से यह चर्चा हो रही थी. एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं को कमेटी में जगह दी गई है. पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जो प्रभारी मंत्री हैं, उन्हें पटना जिला 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. पटना जिला समिति में अध्यक्ष समेत 25 सदस्य बनाए गए हैं.

विजय कुमार सिन्हा बने भोजपुर जिला समिति अध्यक्ष:भोजपुर जिला समिति का अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को बनाया गया है, जबकि संजय कुमार सिंह और दुर्गा राज उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. वैशाली 20 सूत्री जिला समिति के अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को बनाया गया है. वहीं सुभाष चंद्र सिंह और प्रेम सिंह कुशवाहा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंगल पांडे को बेगूसराय जिला 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रुदल राय और राजीव कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

प्रेम कुमार को मिला नवादा का जिम्मा: सीतामढ़ी जिला समिति का अध्यक्ष मंत्री अशोक चौधरी को बनाया गया है, जबकि सत्येंद्र सिंह कुशवाहा और मनीष गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री नितिन नवीन को कैमूर जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है. अनिल कुशवाहा और मनोज जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री जयंत राज को रोहतास जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं अजय कुमार सिंह और सुशील चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. नवादा जिला 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष मंत्री प्रेम कुमार को बनाया गया है तो मुकेश विद्यार्थी और अनिल मेहता को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर जिला समिति का भी अध्यक्ष बनाया गया है. रामबाबू सिंह देव और रंजन कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

लेसी सिंह बनीं मधुबनी जिला समिति अध्यक्ष:मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया जिला का अध्यक्ष तो प्रकाश कुमार सिंह और राकेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद 20 सूत्री जिला अध्यक्ष बनाया गया है तो अशोक कुमार सिंह और मुकेश कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. विजय कुमार चौधरी को नालंदा जिला का भी अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं मोहम्मद मशरूर अहमद जुबेरी और रवि शंकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री लेसी सिंह को मधुबनी 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं श्री नारायण भंडारी और शंकर झा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

संतोष कुमार को भागलपुर की जिम्मेदारी:मंत्री मंगल पांडे को दरभंगा का भी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं गोपाल मंडल और जीवच सहनी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री मदन सहनी को सुपौल जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि राजेंद्र प्रसाद यादव और नरेंद्र ऋषि को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री संतोष कुमार को भागलपुर का अध्यक्ष तो विपिन बिहारी सिंह और संतोष शाह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री महेश्वर हजारी को खगड़िया जिला 20 विश्व सूत्री का अध्यक्ष तो बबलू मंडल और शत्रुधन भगत को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

श्रवण कुमार को समस्तीपुर का जिम्मा:मंत्री श्रवण कुमार को समस्तीपुर का 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं दुर्गेश राय और उपेंद्र कुमार कुशवाहा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री सुरेंद्र मेहता को बांका जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है. बृजेश मिश्रा और अमरेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री केदारनाथ गुप्ता को मुंगेर जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है तो बटेश्वर प्रसाद सिंह और प्रोफेसर अरुण पोद्दार को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

शीला कुमारी बनीं शेखपुरा जिला समिति अध्यक्ष:मंत्री शीला कुमारी को शेखपुरा जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है तो रणधीर कुमार सोनी और सुधीर कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री रत्नेश सदा को जमुई जिला का अध्यक्ष वहीं, शैलेंद्र महतो और कन्हैया कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री कृष्ण नंदन पासवान को गोपालगंज जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है तो आदित्य शंकरशाही और संदीप गिरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

रेणु देवी को सिवान की जिम्मेदारी: मंत्री रेणु देवी को सिवान जिला का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं चंद्रकेतु सिंह और संजय कुमार पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री सुमित कुमार सिंह को सारण जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष तो अल्ताफ आलम राजू और रंजीत सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री नीतीश मिश्र को गया जिला 20 सूत्री का अध्यक्ष तो द्वारिका प्रसाद और प्रेम प्रकाश सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री नितिन नवीन को बक्सर जिला बी सूत्री का भी अध्यक्ष बनाया गया है तो वही अशोक कुमार सिंह और विजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

अशोक चौधरी को जहानाबाद का जिम्मा:मंत्री अशोक चौधरी को जहानाबाद जिला का भी अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं, अजय कुमार देव और सागर कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह अन्य जिलों के प्रभारी मंत्री को जिला का 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया है और उपाध्यक्ष में सहयोगी दलों के नेताओं को जगह दी गई है. जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक जिला का प्रभार है तो उन्हें एक से अधिक जिला का अध्यक्ष बनाया गया है.

सभी सहयोगी दलों को मौका:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और जेडीयू समेत अन्य घटक के नेताओं से सूची लेने के बाद 20 सूत्री का गठन किया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश है. आने वाले दिनों में कई बोर्ड निगम के गठन की भी तैयारी है. इसमें सभी दल के नेताओं को जगह दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:बिहार में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति भंग, NDA की सरकार बनने के बाद CM नीतीश का बड़ा फैसला

Last Updated : Aug 10, 2024, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details