अनूपगढ़.जिले की रामसिंहपुर मंडी के गांव 6 एएस मोटासर के पास अनूपगढ़ शाखा की नहर की पटड़ी पर शुक्रवार को 8 बदमाशों ने जिप्सम से भरे दो ट्रक चालकों से मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इन बदमाशों ने पहले चालकों से मारपीट कर लूट लिया और उसके बाद दोनों ट्रकों में आग लगा दी.
अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली, तो वे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि ट्रक चालक जसविंद्र सिंह की ओर से बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है. आरोपी दोनों ट्रक चालकों से 15 हजार रुपए नगद व उनके मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं.
पढ़ें:हाईवे पर कंटेनर लूट की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि आज सुबह जिप्सम से भरे 2 ट्रक रामसिंहपुर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे. यह दोनों ट्रक जब गांव 6 एएस मोटासर के पास अनूपगढ़ शाखा नहर की पटड़ी से गुजर रहे थे, तो सामने पटड़ी पर मिट्टी का ढेर लगा होने के कारण दोनों ट्रक मौके पर ही रुक गए. डीएसपी ने बताया कि दोनों ट्रकों के रुकते ही आसपास में ही घात लगाए बैठे 8 बदमाश अचानक निकल कर आ गए और ट्रक चालकों पर हमला कर दिया.
पढ़ें:फर्जी पुलिस अफसर बनकर ठगी करने वाली ईरानी गैंग का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार - IRANI GANG EXPOSED
दोनों ट्रक चालक अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबरा गए. इसी बीच बदमाशों ने दोनों चालकों से करीब 15 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए. अचानक हुई इस घटना से घबराकर ट्रक चालक और खलासी वहां से भाग गए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने ट्रको को आग लगा दी. आग लगने से दोनों ट्रकों के केबिन जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया.