सोलन: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को अलग अलग स्थानों पर दो हादसे पेश आए हैं. पहले हादसे में
सलोगड़ा के समीप कार और जीप में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे पांच पर दोनों तरफ काफी लम्बा जाम लग गया. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची औरर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि एनएच-5 पर सलोगडा के समीप इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. फोरलेन होने के बावजूद भी ज्यादातर सड़क पर एकतरफ से ट्रेफिक खोला गया है, जिसकी वजह से चालक हमेशा दुविधा में रहते हैं और इस तरह की घटनाएं पेश आ रही है.
वाकनाघाट में निजी बस और पंजाब नम्बर की गाड़ी में हुई टक्कर
वहीं, चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर शुक्रवार सुबह वाकनाघाट के पास एक निजी बस और पंजाब नम्बर की गाड़ी में आमने-सामने टक्कर होने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी और निजी बस को खासा नुकसान पहुंचा है. बता दें की निजी बस शिमला से सोलन की ओर आ रही थी और सामने से एक पंजाब नंबर की गाड़ी आई जिस कारण ये हादसा पेश आया है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. हादसे के बाद सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली. फिलहाल कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के बीच MOU, जानिए क्यों हुआ 900 करोड़ का ये समझौता ज्ञापन
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने राजस्थान से दो युवकों को किया गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल