राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - 2 rewarded miscreants arrested

धौलपुर की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शनिवार को दो 10-10 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस टीम पर पथराव मामले में फरार चल रहे थे.

2 rewarded miscreants arrested
दो इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 11:12 PM IST

धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने शनिवार को दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन बदमाशों ने पुलिस टीम पर ग्रामीणों के साथ मिलकर पथराव कर चंबल के बीहड़ से डकैत रामगोपाल उर्फ भौंटा गुर्जर को पुलिस गिरफ्तारी से बचाया था. दोनों इस मामले में फरार चल रहे थे. दोनों पर 10-10 हजार का इनाम था. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि धौलपुर डीएसटी टीम के कांस्टेबल अशोक कुमार एवं रूपेन्द्र सिंह ने सूचना दी कि 10-10 हजार के इनामी बदमाश 30 वर्षीय होली पुत्र भवूती गुर्जर और 62 वर्षीय मुकेश उर्फ मुक्के पुत्र जर्दानसिंह गुर्जर एक ट्रैक्टर में बैठकर धौलपुर की तरफ से बाड़ी की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर खानपुर मीणा तिराहा हाइवे धौलपुर रोड पर नाकाबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ के बाद दोनों आरोपी बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:पैरोल से फरार हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Escaped prisoner from Parole nabbed

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 20 नवंबर, 2022 को पुलिस टीम ने चिल्लीपुरा गांव के पास चंबल के बीहड़ से डकैत रामगोपाल उर्फ भौंटा पुत्र सुन्दर सिंह गुर्जर को दबोच लिया था. लेकिन डकैत रामगोपाल उर्फ भौंटा गुर्जर को पुलिस गिरफ्तारी से बचाने के लिए गांव चिल्लीपुरा व ज्वारे का पुरा के महिला-पुरूषों के साथ शामिल होकर पुलिस टीम पर आरोपी बदमाश होली पुत्र भवूती गुर्जर व मुकेश उर्फ मुक्के गुर्जर ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला किया था.

पढ़ें:10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने के मामले में चल रहा था फरार

ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहे थे गुमराह: थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन आरोपी बदमाश ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर लगातार फरार चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details