लखनऊ :राजधानी लखनऊ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 इंटरनेशनल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक लग्जरी कार भी मिली है. दोनों को सोमवार की रात पकड़ा गया. दोनों शूटर पंजाब से काफी समय से फरार थे. दोनों वहां के अलग-अलग हत्याकांड में शामिल रहे हैं. दोनों इंदिरा नगर में किराए पर रह रहे थे.
पंजाब के फिरोजपुर में सितंबर महीने में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. वारदात में शामिल शूटरों को पकड़ने में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ ज्वाइंट आपरेशन चलाकर दोनों शूटरों को पकड़ा. विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर शूटरों ने हत्याएं की थीं. आरोपी पंजाब के तरन तारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या में भी शामिल थे.
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. लिखा है कि पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लखनऊ से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी पंजाब में अलग-अलग सनसनीखेज हत्या के मामलों में वांछित थे.