हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिकारी देवी जाते समय नाले में लुढ़की कार, 2 लोगों की मौत, 5 घायल - Road accident Seraj - ROAD ACCIDENT SERAJ

Road accident at Seraj: सराज घाटी के बगस्याड के पास आहुण नाले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में पति व पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road accident in Searj
नाले में लुढ़की कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 6:44 AM IST

सराज:मंडी जिला की सराज घाटी के बगस्याड के पास आहुण नाले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में पति व पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की शिनाख्त संदीप कुमार उम्र 30 वर्ष गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर और नीलम उम्र 24 वर्ष पत्नी संदीप कुमार के तौर पर हुई है.

घायलों में धर्मपाल पुत्र जगत राम गांव खुजाण लुणारू तहसील रामशहर जिला सोलन, राजू देवी, बलदेव राज उम्र 20 वर्ष पुत्र बबलू राम जिला रूपनगर पंजाब, हर्ष उम्र 4 वर्ष पुत्र संदीप कुमार और पूर्वी उम्र 1 वर्ष पुत्री संदीप कुमार के तौर पर हुई है.

शिकारी देवी जाते समय नाले में लुढ़की कार (ETV Bharat)

हादसे के समय सभी लोग कार में सवार होकर क्षेत्र के शक्तिपीठ माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे. दूसरे वाहन को पास देते समय अचानक से वाहन 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सराज घाटी के आहुण के पास रविवार को एक कार नंबर एचपी-24 बी-5211 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नाले में लुढ़कने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय कार में 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे सवार थे. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय बगस्याड ले जाया गया जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस थाना जंजैहली ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:गौशाला में बुजुर्ग दंपति के खून से लथ-पथ मिले शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

Last Updated : Jun 10, 2024, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details