शिमला: पिछले मानसून सीजन के भय को भुलाकर सैलानी हिमाचल की सुंदरता निहारने निरन्तर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक सैलानियों का सत्कार किया. इस साल जून माह के अन्त तक रिकॉर्ड 1,00,87,440 पर्यटक देवभूमि के भ्रमण पर पहुंचे.
प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति पर्यटकों से गुलजार हैं. इस अवधि में सर्वाधिक पर्यटक कुल्लू और शिमला जिलों में उमड़े. कुल्लू ज़िले की 4,73,737 और शिमला ज़िले की 4,48,392 सैलानियों ने यात्रा की. प्रदेश में जुलाई माह में भी पर्यटकों का आगमन निरन्तर जारी है. प्रदेश की अधिकतर सड़कें पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए खुली हैं और पर्यटक हिमाचल की नैसर्गिक सुन्दरता को निहारने आ रहे हैं. बीते साल हिमाचल में हुई प्रॉकृतिक आपदा के बाद हिमाचल में पर्यटन के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा था, लेकिन सरकार के प्रयासों के बाद फिर से पर्यटन उद्योग पटरी पर लौटकर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है. भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं.