ETV Bharat / state

सिरमौर के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राएं लापता, तलाश में भेजी गई पुलिस टीम - 2 GIRL STUDENTS MISSING IN SIRMAUR

श्री-रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राएं लापता हो गई हैं. पुलिस ने दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

सरकारी स्कूल की दो छात्राएं लापता
सरकारी स्कूल की दो छात्राएं लापता (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 7:03 PM IST

सिरमौर: जिला के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राओं के लापता होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने रेणुका जी थाना में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों लापता छात्राओं की तलाश में जुट गई है. इसके लिए बाकायदा पुलिस टीम भेजी गई है. फिलहाल दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राओं के लापता होने के बाद संबंधित छात्राओं के परिजनों ने इसकी शिकायत रेणुका जी पुलिस थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर पूछताछ भी की. उधर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने बताया कि, 'मंगलवार को दोनों छात्राओं के अभिभावकों का फोन आया और अभिभावकों ने उनसे पूछा कि क्या सोमवार को दोनों छात्राएं स्कूल आई थी. हाजिरी रजिस्टर की जांच करने के बाद पता चला की दोनों छात्राएं सोमवार को भी स्कूल नहीं आई थी. इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई थी.'

इसके बाद परिजन छात्राओं के कमरे में पहुंचे वहां भी दोनों नहीं मिली. इसके बाद परिजन पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस को इस सारे मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की यह दोनों छात्राएं ददाहू में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. अचानक दोनों छात्रों के एक साथ लापता होने से जहां परिजन काफी चिंतित है, तो वहीं क्षेत्र के लोग भी हैरान है. पुलिस ने छात्राओं की तलाश के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया है. उधर डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, 'इस बारे रेणुका जी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस की टीम बनाकर रवाना की गई है. मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू, स्कूल और पढ़ाई के बारे में लिया फीडबैक

सिरमौर: जिला के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राओं के लापता होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने रेणुका जी थाना में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों लापता छात्राओं की तलाश में जुट गई है. इसके लिए बाकायदा पुलिस टीम भेजी गई है. फिलहाल दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की दो छात्राओं के लापता होने के बाद संबंधित छात्राओं के परिजनों ने इसकी शिकायत रेणुका जी पुलिस थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर पूछताछ भी की. उधर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने बताया कि, 'मंगलवार को दोनों छात्राओं के अभिभावकों का फोन आया और अभिभावकों ने उनसे पूछा कि क्या सोमवार को दोनों छात्राएं स्कूल आई थी. हाजिरी रजिस्टर की जांच करने के बाद पता चला की दोनों छात्राएं सोमवार को भी स्कूल नहीं आई थी. इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई थी.'

इसके बाद परिजन छात्राओं के कमरे में पहुंचे वहां भी दोनों नहीं मिली. इसके बाद परिजन पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस को इस सारे मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की यह दोनों छात्राएं ददाहू में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. अचानक दोनों छात्रों के एक साथ लापता होने से जहां परिजन काफी चिंतित है, तो वहीं क्षेत्र के लोग भी हैरान है. पुलिस ने छात्राओं की तलाश के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया है. उधर डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, 'इस बारे रेणुका जी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस की टीम बनाकर रवाना की गई है. मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम सुक्खू, स्कूल और पढ़ाई के बारे में लिया फीडबैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.