सिद्धार्थनगर :जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास सुरक्षाबलों ने मंगलवार को 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक महिला जबकि एक पुरुष है. दोनों अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच टीमें पूरे मामले की जांच कर रहीं हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि 26 मार्च को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम जांच कर रही थी. इस दौरान दो चीनी नागरिकों को देखा गया. इनमें एक महिला जबकि एक पुरुष था. पूछताछ में उन्होंने खुद को चीन का निवासी बताया. उनसे कागजात मांगने पर वे घबरा गए.
शक होने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारा राज उगल दिया. दोनों ने बताया कि उनके पास कोई वैध कागजात नहीं हैं. दोनों अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. नेपाल के रास्ते में इंडिया में एंट्री चाहते थे. भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के पीछे उनकी मंशा क्या थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेपाल के रास्ते ककरहवा बार्डर से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय दोनों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम झोउ पुलिन (ZHOU PULIN) और युआन (YUAN) बताया. दोनों के पास से 2 चीनी पासपोर्ट, 1नेपाल का टूरिस्ट वीजा, 2 मोबाइल, 2 नेपाली और 2 चाइना का सिम, दो छोटे बैग, कुल 9 कार्ड बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें :ऋषिकेश से लौट रही कार बिजनौर में बेकाबू होकर पलटी, पिता और पुलिसकर्मी बेटे समेत 4 लोगों की मौत